गोवा: प्रमोद सावंत होंगे अगले मुख्यमंत्री


pramod sawant has edge in race for goa chief minister

 

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मौत के बाद गोवा में राजनीतिक गतिरोध से साफ हो गया है कि बीजेपी के प्रमोद सावंत अगले मुख्यमंत्री होंगे.

सहयोगी दलों के साथ हुए समझौते के तहत बीजेपी के गठबंधन सहयोगियों के दो उपमुख्यमंत्री होंगे.

सावंत अभी गोवा विधानसभा के अध्यक्ष है. वह मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद उनका स्थान लेंगे.

दो उपमुख्यमंत्री गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धावलीकर होंगे.

भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, “हम गठबंधन के सहयोगियों को राजी करने में सफल रहे. और राज्य के लिए दो उपमुख्यमंत्रियों के फार्मूले को अंतिम रूप दिया.”

गोवा में पर्रिकर के उत्तराधिकारी पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीजेपी नेताओं और गठबंधन सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ दो दौर की बातचीत शुरू की थी.

विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक के बाद बाहर निकलते हुए यह बात कही थी.

प्रमोद सावंत बीजेपी के कैडर नेता हैं और पर्रिकर के सबसे करीबी माने जाते थे. ऐसा कहा जाता है कि पर्रिकर खुद उन्हें तैयार कर रहे थे.

आज रात नौ बजे शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है.


Big News