राष्ट्रपति ट्रंप ने डेमोक्रेट महिला सांसदों को अमेरिका से बाहर जाने को कहा
राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सरकार को समस्याओं का समाधान बताने से पहले प्रोग्रेसिव डेमोक्रेट महिला सांसदों को ‘अपराध ग्रस्त’ जगहों पर वापस लौटकर समस्याओं का समाधान करने की सलाह दी है.
डोनल्ड ट्रंप ने लगातार तीन ट्वीट में कहा, “यह देखना दिलचस्प है कि प्रोग्रेसिव डोमेक्रेट महिला सांसद मूल रूप से वहां से आईं हैं जहां कि सरकार पूरी तरह से बर्बाद है, बेहद खराब और सर्वाधिक भ्रष्टाचारी है और दुनिया में जहां कहीं भी इनका शासन है वह अक्षम है, अब वह चीख-चीखकर और क्रूरतापूर्वक दुनिया के सबसे शक्तिशाली और महान देश अमेरिका के लोगों को सरकार चलाने के बारे में बता रही हैं.”
“वे जहां से आईं हैं, वहां वापस जाकर पूरी तरह से बर्बाद एवं अपराध में डूबी जगहों को ठीक करने में मदद क्यों नहीं करती हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “आप वापस लौटकर आइये और हमें दिखाइये कि कैसे वहां काम किया गया, वहां आपकी काफी जरूरत है, नैन्सी पेलोसी वहां जाने की बंदोबस्त करके बहुत खुश होंगी.”
हालांकि अपने ट्वीट में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया है.
माना जा रहा है कि ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद मिशिगन के राशिद तलाइब, मिनसोटा के इलहाम ओमार, न्यूयॉर्क के एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज और मैंच्यूसेट्स के अयाना प्रेसलि को निशाना बनाकर यह ट्वीट किया है. इससे पहले इन प्रगतिशील महिला सांसदों ने डेमोक्रेट नेता नैन्सी पेलोसी पर नस्लभेदी होने का आरोप लगाया था. ये चारों नेता श्वेत नहीं है.
प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष (स्पीकर) नैन्सी पेलोसी ने डोनल्ड ट्रंप के ट्वीट की आलोचना करते हुए कहा कि हमारी विविधता हमारी मजबूती है और हमारी एकता हमारी ताकत है.
डेमोक्रेट नेताओं ने डोनल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी को नस्लभेदी बताया है.