पृथ्वी शॉ के निलंबन के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ीं


prithvi shaw suspension new headache for Indian cricket team

 

पृथ्वी शॉ बीते साल जब यूथ वर्ल्ड कप क्रिकेट ट्रॉफी उठा रहे थे तब प्रशंसकों को उनमें भारतीय क्रिकेट टीम का नया सितारा नजर आ रहा था. हालांकि पृथ्वी शॉ का डोपिंग टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन सभी उम्मीदों पर फिलहाल विराम लग गया है.

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने शॉ को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अगले आठ महीनों के लिए निलंबित कर दिया है.

शॉ का अपराध है कि उन्होंने अपनी खांसी के दौरान ऐसा कफ सिरप लिया जिसमें ‘टरबुटैलाइन’ था. विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित पदार्थों की सूची के तहत टरबुटैलाइन एक प्रतिबंधित पदार्थ है. इससे पहले बीते साल खिलाड़ी यूसुफ पठान पर भी इसी पदार्थ का सेवन करने के लिए बीसीसीआई की ओर से पांच महीने का प्रतिबंध लगाया गया था.

बीसीसीआई ने मंगलवार को दो अन्य घरेलू क्रिकेटरों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की. जिनमें विदर्भ के अक्षय दुलारवार और राजस्थान के दिव्या गजराज शामिल हैं.

मुंबई के रहने वाले 20 वर्षीय शॉ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख खिलाड़ी हैं. वहीं इससे पहले शॉ को वर्ल्ड कप में शामिल करने को लेकर चर्चाएं भी जोरों पर थी.

शॉ पर लगाया गया प्रतिबंध पूर्वव्यापी प्रभाव से 16 मार्च, 2019 से 15 नवंबर, 2019 तक रहेगा.

यह भी पढ़ें: टेस्टोस्टेरोन का स्तर अधिक होने के मामले में कैस्टर सेमेन्या फिर प्रतिबंधित

शॉ ने इस फैसले के बाद एक ट्वीट में अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखा, “मैं पूरी ईमानदारी से अपने ऊपर लगाया गया प्रतिबंध स्वीकार करता हूं. पिछले टूर्नामेंट में लगी चोट से मैं अब तक जूझ रहा हूं, इसी बीच अब इस फैसले ने मुझे हिला कर रख दिया है. मुझे उम्मीद है मेरे साथ हुई इस घटना से अन्य खिलाड़ियों को सबक मिलेगा. खिलाड़ी के तौर पर हम लोगों को अधिक ध्यान रखने की जरूरत है.”

शॉ ने इस साल 22 फरवरी को सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान बीसीसीआई के एंटी डोपिंग टेस्टिंग प्रोग्राम के तहत यूरिन सैंपल दिए थे. सैंपल की जांच के बाद टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. उनके सैंपल में टरबुटैलाइन मिला जो अधिकतर कफ सिरप में पाया जाता है.

शॉ को बोर्ड ने एंटी डोपिंग नियमों के उल्लंघन (एडीआरवी) का दोषी पाया गया है. उन्होंने एडीआरवी के उल्लंघन की बात मानी है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह उनकी लापरवाही के कारण हुआ. उन्होंने बताया कि उन्होंने बिना डॉक्टर की सलाह से दवाई ली थी.

वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान कोहली और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीच मतभेत होने की खबरें आ रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि टीम में जारी मतभेद के बीच शॉ पर प्रतिबंधन से टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालांकि कोहली ने वेस्ट इंडीज़ रवाना होने से पहले उन सारी अटकलों को ख़ारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि वर्ल्ड कप के बाद टीम में दरार आ गई है.

कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,”हमारे बीच कोई कलह नहीं है. अगर मैं किसी को पंसद नहीं करता तो यह मेरे चेहरे पर साफ़ दिखता. मैंने भी पिछले कुछ दिनों से ये सब सुना है लेकिन टीम का माहौल ठीक नहीं होता तो हम अच्छे से खेल नहीं पाते.”

हालांकि कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली और रवि शास्त्री ही मौजूद थे. कोहली के साथ अगर रोहित भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद होते तो इन खबरों पर उसी समय विराम लग जाता.


Big News