प्रियंका ने बीजेपी-आरएसएस पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया


priyanka gandhi calls rss-bjp anti-reservation

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “आरएसएस का हौंसला बढ़ा हुआ है और मंसूबे खतरनाक हैं. जिस समय भाजपा सरकार एक-एक करके जनपक्षधर कानूनों का गला घोट रही है, आरएसएस ने भी लगे हाथ आरक्षण पर बहस करने की बात उठा ली है. बहस तो शब्दों का बहाना है मगर आरएसएस-बीजेपी का असली निशाना सामाजिक न्याय है. लेकिन क्या आप ऐसा होने देंगे?”

असल में मोहन भागवत ने 19 अगस्त को कहा था कि आरक्षण के पक्ष और विपक्ष के लोगों को आपस में बैठकर बहस करनी चाहिए. उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया. कांग्रेस ने आरएसएस को दलित विरोधी बुलाते हुए आरोप लगाया कि यह आरक्षण को हटाना चाहती है. वहीं आरएसएस ने इस विवाद को गैरजरूरी बताते हुए कहा कि वो पूरी तरह से एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण का समर्थन करती है.

वहीं एक दूसरे ट्वीट में प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “आरएसएस ने एक ट्वीट में घोषणा की है कि समाज में मुद्दे आपसी बातचीत से सुलझाए जाने चाहिए. मुझे लगता है कि या तो मोदी जी और उनकी सरकार आरएसएस के विचारों में विश्वास नहीं रखती है या फिर वे यह नहीं मानते कि कश्मीर में कोई मुद्दा है.”


Big News