जेएनयू हमले के विरोध में पांडिचेरी से लेकर ऑक्सफोर्ड तक प्रदर्शन


protest against jnu attack from pondichery to oxford

 

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुए हमले के विरोध में पांडिचेरी विश्वविद्यालय से लेकर लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय तक प्रदर्शन हुए.

भारत में पांडिचेरी विश्वविद्यालय, बेंगलूर विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, मुंबई विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, अंबेडकर विश्वविद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, बेंगलुरु स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पुणे स्थित सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय, टिस मुंबई, यादवपुर विश्वविद्यालय, प्रेजिडेंसी विश्वविद्यालय, कोलकाता और आईआईटी मुंबई में प्रदर्शन किए गए.

छात्रों ने जेएनयू हमले को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए. वहीं, सोशल मीडिया पर ‘एसओएसजेएनयू’ ट्रेंड करने लगा.

पांडिचेरी विश्वविद्यालय की छात्रा रजिया ने कहा, ‘आज उनका है, कल हमारा हो सकता है. किसी भी तरह की हिंसा निन्दनीय है. हम जेएनयू के अपने मित्रों के साथ खड़े हैं.’

ऑक्सफोर्ड, कोलंबिया और ससेक्स विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भी जेएनयू हमले के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.

नेपाल में जेएनयू के पूर्व छात्र काठमांडू के मैतीघर मंडाला में एकत्र हुए और जेएनयू हमले का विरोध किया.

मुंबई में आधी रात के समय छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ और उनके साथ कई लोग जुड़े.

महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा नेता जितेंद्र आवहाद छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान पुणे के छात्रों ने भी जेएनयू में हुए हमले का विरोध किया.

जेएनयू में हमले के एक दिन बाद पंजाब विश्वविद्यालय में कुछ छात्रों ने एक सेमिनार के दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के संबोधन में व्यवधान डाला. वामपंथी विचारधारा के प्रति झुकाव रखने वाले छात्रों ने बैनर ले रखे थे. उन्होंने बीजेपी, आरएसएस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ नारे लगाए.


Big News