रफ़ायल नडाल ने डोमीनिक थिएम को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता


Paris: Spain's Rafael Nadal lays on the clays as he defeats Austria's Dominic Thiem during the men's final match of the French Open tennis tournament at the Roland Garros stadium in Paris, Sunday, June 9, 2019. Nadal won

 

स्पेन के रफ़ायल नडाल ने डोमीनिक थिएम को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. रफ़ायल नडाल ने लगातार तीसरी जीत के साथ हैट्रिक लगाई है. फ्रेंच ओपन के फाइनल में यह उनकी 12वीं जीत है.

33 साल के नडाल ने 25 वर्षीय डोमीनिक थिएम को तीन घंटे एक मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से मात दी.

इसी के साथ ही उन्होंने कुल 18 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिए हैं. अब वे रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम से सिर्फ दो जीत पीछे हैं. विश्व नंबर दो नडाल इस मैच में चैंपियन की तरह खेले इस दौरान उन्होंने अपने ऑस्ट्रिया के विरोधी को कोई मौका नहीं दिया.

पहले दो सेट में डोमीनिक कुछ मुकाबला करते नजर आए, लेकिन अंत के दोनों सेट में नडाल ने तूफानी तेजी दिखाई. इन दोनों सेट में नडाल एक के मुकाबले छह से आगे रहे.

जीत के बाद नडाल भावुक हो गए. उन्होंने कहा, “ये अविश्वसनीय है, मैं बहुत-बहुत खुश हूं. ये कुछ ऐसा है जो बहुत खास हो, एक ही जगह पर बार-बार जीतने की कल्पना करना ही कठिन है. आप इसे सपना नहीं कह सकते, क्योंकि मैंने ऐसा कोई सपना नहीं देखा था.”

डोमीनिक थीम ने सेमीफाइनल में नंबर एक नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वह लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद चैम्पियन बनने में नाकाम रहे.


Big News