नीरव मोदी की रॉयल रॉयस सहित 13 लग्जरी गाड़ियां बिकने को तैयार
मुंबई में 1.3 करोड़ रुपये में रॉयल रॉयस कारें बिकने को तैयार है. नई रॉयल रॉयस कार का बाजार मूल्य पांच करोड़ रुपये है.
प्रत्यावर्तन निदेशालय (ईडी) रॉयल रॉयस सहित 13 महंगी कारों को ऑनलाइन बेच रहा है. ये कारें डायमंड कारोबारी नीरव मोदी की हैं.
13 कारों में रॉयल रॉयस के साथ-साथ पोर्चे पानामेरा, दो मर्सिंडीज बेंज, तीन होंडा, टोयोटा फॉर्चुनर, इनोवा और दो होंडा ब्रिओस शामिल हैं.
मुंबई की विशेष अदालत ने ईडी को नीरव मोदी की जब्त कारों की नीलामी के लिए अधिकृत किया है.
बिक्री की शर्तों के मुताबिक खरीददारों को टेस्ट ड्राइव करने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि उन्हें गाड़ी का निरीक्षण करने की छूट होगी.
मेटल स्क्रैप कॉरपोरेशन लिमिटेड(एमएसटीसी) की वेबसाइट पर 13 गाड़ियों की फोटो अपलोड की गई हैं. यहां पर गाड़ियों का प्रारंभिक मूल्य, निरीक्षण का स्थान, रजिस्ट्रेशन नंबर और मॉडल की जानकारी दी गई है. नीलामी के लिए एमएसटीसी को ठेका मिला है.
मुंबई की विशेष अदालत से मंजूरी मिलने के बाद ईडी ने पहले चरण में 11 गाड़ियों को बेचने का निर्णय लिया है.
इससे पहले कोर्ट ने नीरव मोदी की 54 करोड़ रुपये मूल्य की पेंटिंग बेचने का आदेश जारी किया था.
आयकर विभाग ने मुंबई की सैफ्रॉन आर्ट गैलरी में 68 पेंटिग में से 55 की बिक्री की थी.
भगोड़ा डायमंड कारोबारी नीरव मोदी ब्रिटेन में पुलिस की हिरासत में है. इससे पहले मनी लॉड्रिंग और 1300 करोड़ के पीएनबी फ्रॉड मामले में ब्रिटेन की निचली अदलात में उनकी बेल की अर्जी को नामंजूर हो गया था.