पांच सितंबर से शुरू होगी जियो फाइबर सेवा, ब्रॉडबैंड के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉल की मिलेगी सुविधा


reliance announce biggest fdi deal with saudi aramco

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को जियो की ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियो गीगा फाइबर’ शुरू किए जाने की घोषणा की है. जियो फाइबर पर उपलब्ध कई सेवाएं उसके द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त स्टार्टअप कंपनियों ने विकसित की हैं.

जियो फाइबर की पांच सितंबर से देशभर में शुरू करने की घोषणा की गई है. इसके साथ कंपनी न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट गति, आजीवन मुफ्त फोन कॉल, मुफ्त एचडी टीवी और डिश उपलब्ध कराएगी. इसके लिए न्यूनतम शुल्क 700 रुपये मासिक होगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबनी ने कहा, “भारत में जियो गीगा फाइबर की सबसे न्यूनतम स्पीड 100 एमबीपीएस होगी. हमारे पास इसके तहत एक जीबीपीएस तक की स्पीड उपलब्ध कराने के प्लान हैं. हमने हर घर तक इसकी पहुंच बनाने के लिए अपने प्लान को वैश्विक दरों के दसवें हिस्से के बराबर रखा है.”

उन्होंने कहा कि ‘जियो गीगा फाइबर’ के प्लान 700 रुपये मासिक से शुरू होकर 10,000 रुपये मासिक तक होंगे.

इस प्लान में अधिकतर प्रीमियम ओवर द टॉप एपलिकेशन (ओटीटी) की सब्सक्रिप्शन भी शामिल होगी.

इसके अलावा 2020 के मध्य तक जियो गीगा फाइबर के प्रीमियम ग्राहक घर बैठे फिल्म के रिलीज के दिन ही उसे देख सकेंगे. इसे जियो ने ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ का नाम दिया है.

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने जियो फाइबर सेट टॉप बॉक्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पर बहुपक्षीय वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल की सुविधा उपलब्ध होगी. इस वीडियो कॉल को जियो फाइबर का उपयोग करते हुए सेटटॉप बॉक्स के अलावा लैपटॉप और मोबाइल फोन से भी किया जा सकेगा.

इसके अलावा मुकेश अंबनी ने सऊदी अरामको के साथ एक डील की घोषणा की है. अंबानी के अनुसार यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेशी होगा.

डील के अनुसार सऊदी अरामको रिलायंस के तेल रसायन व्यापार में 75 अरब डॉलर की एंटरप्राइज वैल्यू पर 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. वित्त वर्ष 2018-19 में तेल रसायन व्यापार से 5.7 लाख करोड़ का राजस्व पैदा हुआ था.

मुंबई में रिलायंस समूह की 42वीं वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि सऊदी अरामको हिस्सेदारी खरीदने के बाद रिलायंस की जामनगर रिफायनरी को प्रतिदिन 5,00,000 बैरल कच्चे तेल की आपूर्ति करेगी.

सऊदी अरामको अपने देश की आधिकारिक तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी है. अरामको दुनिया की सबसे बड़ी कच्चा तेल निर्यातक कंपनी है.

वहीं रिलायंस की जामनगर रिफायनरी प्रतिदिन 1.4 मिलियन बैरल कच्चे तेल को शोधित करने की क्षमता रखती है. 2030 तक इसे 2 मिलियन तक करने की योजना है.


Big News