लद्दाख पर बीजेपी सांसद का बयान कश्मीर पर भारत के पक्ष के खिलाफ है
कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद दरवाजे के पीछे बैठक को लेकर लद्दाख से बीजेपी सांसद जाम्यांग शेरिंग काफी खुश हैं.
उन्होंने कहा, “मैं खुश हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में लिए गए फैसले की वजह से लद्दाख की चर्चा संयुक्त राष्ट्र में हो रही है. पहले जब कांग्रेस सत्ता में थी तब संयुक्त राष्ट्र को तो छोड़ दीजिए संसद में भी लद्दाख की चर्चा नहीं होती थी.”
जाम्यांग शेरिंग का 6 अगस्त को लोकसभा में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
लेकिन जाम्यांग का यह बयान उनकी अज्ञानता को तो दर्शाता ही है, साथ ही ये कश्मीर मामले पर भारत के रुख के खिलाफ भी है.
अनुच्छेद 370 हटाने को भारत ने लगातार आंतरिक मामला बताया है. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे पर चर्चा होना मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करता है. भले ही सुरक्षा परिषद की बैठक बंद कमरे के भीतर हुई, लेकिन इतने बड़े स्तर पर किसी भी बैठक के मायने होते हैं. ऐसे में जाम्यांग का यह बयान भारत के पक्ष के खिलाफ है.
वहीं अगर शिमला समझौते की बात करें तो यह साफ कहता है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है, भारत और पाकिस्तान इसे मिलकर सुलझाएंगे. संयुक्त राष्ट्र संघ भी इसमें हिस्सेदारी नहीं लेगा.
यूएनएससी की बैठक में भारतीय अंबेसडर ने बार-बार शिमला समझौते का जिक्र किया. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करना चाहता है.
ऐसे में बीजेपी सांसद का यह कहना कि वे संयुक्त राष्ट्र में हुई इस चर्चा से खुश हैं, कश्मीर पर भारत के रुख के खिलाफ है.