रिपोर्टर डायरी: पाकिस्तान के खिलाफ कांग्रेस का मोर्चा


bjp and rss won't be allowed to attack culture and identity of assam says rahul gandhi

 

केन्द्र सरकार द्वारा धारा 370 की समाप्ति और जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन पर नैरेटिव की लड़ाई में पिछड़ी कांग्रेस ने आतंकवाद और अनुच्छेद-370 के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

लगता है कि पार्टी को एहसास हो गया है कि पब्लिक सेंटीमेंट्स के विरुद्ध जाकर राजनीति करना बेवकूफी होगी. नेताओं का साफ कहना था कि लोगो को समझना मुश्किल और बहकना आसान है.

राहुल गांधी ने कश्मीर मुद्दे पर ट्वीट कर जो लाइन लिखी उसे पार्टी शाम तक फॉलो करती रही. राहुल गांधी ने अपने बयान में यह साफ कर दिया था कि कश्मीर का मामला भारत का अंदरूनी मामला है. इसमें पाकिस्तान या अन्य किसी देश के दखल देने की जरूरत नहीं है.

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी मन से नहीं बल्कि परिस्थिति एवं जन दबाव के कारण अपने बयान से पलटे हैं और कांग्रेस नेता एवं उनकी पार्टी को इस शर्मसार करने वाले गैर जिम्मेदाराना बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए, जिसका पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र जैसे मंच पर इस्तेमाल कर रहा है.

सुरजेवाला ने कहा कि गांधी ने एक जिम्मेदार विपक्षी नेता के तौर पर जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने और आतंकवाद के जनक पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाई है और इस विषय पर पूरा देश एकजुट है.

जावड़ेकर पर पलटवार करते हुए सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, “लगता है कि मोदी सरकार के ‘मिसइनफारमेशन मिनिस्टर’ आदरणीय प्रकाश जावड़ेकर अपना राजनीतिक संतुलन खो बैठे हैं. राहुल गांधी जी ने सुबह स्पष्ट रूप से कहा कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे. पूरी दुनिया में किसी को इधर आंख उठाकर देखने की इजाजत नहीं है.”

सुरजेवाला ने कहा, “राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जो हिंसा हो रही है उस हिंसा का जनक पाकिस्तान है क्योंकि पाकिस्तान की सरजमीं पर वहां की सेना की मदद से भारत विरोधी गतिविधि और आतंकवाद को पैदा किया जाता है.”

उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से बीजेपी और उसकी सरकार को इस पर ऐतराज है. क्या सरकार यह नहीं चाहती है कि इस मामले पर सभी लोग एक साथ खड़े हों? राहुल गांधी ने एक जिम्मेदार विपक्षी नेता के तौर पर कहा है कि पाकिस्तान और किसी दूसरे देश को हमारे आंतरिक मामले में दखल देने का अधिकार नहीं है. अब इस पर भी ऐतराज है. बीजेपी कितना और गिरेगी? अगर उन्हें थोड़ा भी अहसास है तो उसे माफी मांगनी चाहिए.”

सुरजेवाला ने कहा कि हम पाकिस्तान को चेतावनी देते हैं कि वह भारत के मामले में दखल देने का दुस्साहस नहीं करे.


Big News