2052 तक अमेरिका की 100 फीसदी संपत्ति पर वहां के 10 फीसदी अमीरों का होगा कब्जा
पूरी दुनिया में अमीरी और गरीबी के बीच खाई लगातार बढ़ती जा रही है. डलास मार्निंग में छपे एक शोध के मुताबिक अमेरिका में अगर इसी रफ्तार से अमीरी-गरीबी के बीच खाई बढ़ती रही तो साल 2052 तक 100 फीसदी संपत्ति पर सिर्फ 10 फीसदी अमीरों का कब्जा हो जाएगा.
स्तंभकार स्कॉट बर्नस लिखते हैं, “सबसे धनी अमेरिकी सिर्फ 33 साल बाद पूरी संपत्ति के मालिक हो जाएंगे.”
वित्त मामलों के विशेषज्ञ फेडरल रिजर्व के 1989 से अब तक के आंकड़ों के आंकलन आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं. स्कॉट कहते हैं कि आप कह सकते हैं कि अमीर और अमीर हो चुके हैं. बहुत अमीर.
अगर 2013 से 2016 के बीच के तीन सालों के बीच की बात करें तो 10 फीसदी अमीर परिवारों ने अपनी संपत्ति में 1.87 फीसदी का इजाफा किया है. 2013 में पूरी संपत्ति में इनकी हिस्सेदारी 75.3 फीसदी थी जो कि 2016 में 77.2 फीसदी हो गई.
विश्लेषकों का मानना है कि यदि इसी दर से अमीरों की संपत्ति में इजाफा होता रहा तो जो बाकी के 90 फीसदी लोगों के पास 22.8 फीसदी संपत्ति है उस पर भी इन 10 फीसदी अमीरों का कब्जा हो जाएगा.
कई अनुमान और अध्ययन ये कह रहे हैं कि अमेरिका में अमीरों और गरीबों के बीच संपत्ति के बंटवारे में लगातार अंतर आता जा है. संपत्ति का प्रवाह गरीबों से अमीरों की ओर हो रहा है. ट्रंप के शासन के दौरान ये चलन और तेजी बढ़ा है.
इससे पहले फरवरी में आए एक अध्ययन के मुताबिक 400 अमेरिकी परिवार 150 मिलियन परिवारों से ज्यादा की संपत्ति पर कब्जा किए हुए बैठे हैं.