भारतीय गेंदबाजों के बाउंसर से सावधान रहे ऑस्ट्रेलिया: पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम को भारत के तेज गेंदबाजों खासकर उनके बाउंसर से सतर्क रहने को कहा है.
ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच के तौर पर काम कर रहे पोंटिंग टीम के पिछले प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त नहीं दिखे. पोंटिंग ने कहा जिस तरह से पिछले मैच में वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट सिर्फ 38 रन के स्कोर गिरा दिए थे, वो टीम के लिए चिंताजनक है.
हालांकि पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज करने में सफल रहा था, लेकिन वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाजों ने उसके शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया था. इस मैच में वेस्ट इंडीज के पेसरों ने जिस तरह से बाउंसर फेंके ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उसका जवाब देने में नाकाम रहे थे.
इस मैच में स्टीव स्मिथ और नाथन कूल्टर-नाइल ने टीम को संकट से उबारकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. जहां स्मिथ ने 72 रन बनाए वहीं कूल्टर ने 92 रन का योगदान दिया.
पोंटिंग ने भारत को सलाह दी कि उसे ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ खेलना चाहिए. उनके मुताबिक भारत को अपने एक मुख्य स्पिनर के साथ समझौता करना चाहिए. इसके विकल्प के तौर वे केदार जाधव से स्पिन गेंदबाजी करा सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, “हम जानते हैं कि बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, वो नई गेंद के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”
पोंटिंग ने ये बातें एक ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा, “आपको भुवनेश्वर की गति या बाउंसर से ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है, हालांकि पंड्या आपको परेशान कर सकते हैं.”
पोंटिंग अपनी टीम के पिछले मैच के शुरुआती क्रम के प्रदर्शन से नाखुश थे. उन्होंने कहा कि इस बारे में उस्मान ख्वाजा और ग्लेन मैक्सवेल से बात की गई है. ये दोनों बल्लेबाज बाउंसर को पुल करने के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे थे.
उन्होंने कहा कि आप कुछ खतरनाक स्पेल का सामना करने का तरीका निकाल सकते हैं. आप जानते हैं कि ये हमेशा नहीं रहने वाला है….