जर्मनी के स्थानीय चुनाव में मर्केल गठबंधन आगे


Right-wing party AFD emerged second largest party in Germany's local elections

  JENS SCHLUETER/EPA-EFE/REX

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के कंजर्वेटिव और सोशल डेमोक्रेट गठबंधन को स्थानीय चुनावों में झटका लगा है. एग्जिट पोल में वोट शेयर बढ़ने के बावजूद धुर दक्षिणपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी(एएफडी) पार्टी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. एएफडी का कम्युनिस्ट प्रशासित राज्य में वोट शेयर बढ़ा है लेकिन वह पहले स्थान पर आने में कामयाब नहीं रही.

एएफडी नेता एलेक्जेंडर गेलेंड ने कहा कि हम अपने ’20 फीसदी से ज्यादा’ के नारे को पाने में कामयाब रहे हैं, हम पहले स्थान पर आने में कामयाब नहीं रहे, कुछ काम बाकी है.

एग्जिट पोल के मुताबिक सैक्सोनी में मर्केल की पार्टी क्रिस्टियन डेमोक्रेट्स(सीडीयू) को साल 2014 में हुए चुनाव की तुलना में 7.4 फीसदी कम वोट मिले हैं. हालांकि सीडीयू अब भी सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है. 2014 में सीडीयू को 32 फीसदी वोट मिले थे. न्यूज मीडिया एआरडी के एग्जिट पोल में एएफडी के दूसरे स्थान पर रहने का अनुमान लगाया गया है.

 यूरो न्यूज के मुताबिक वामपंथ की ओर झुकाव रखने वाली सोशल डेमोक्रेट एसपीडी पार्टी ब्रान्डेलबर्ग में बढ़त बनाए रखने में कामयाब रही है. एसपीडी का साल 1990 में जर्मनी के एकीकरण के बाद से यहां पर लगातार कब्जा रहा है. एसपीडी को यहां 27.5 फीसदी वोट मिलते दिख रहा है. जबकि एएफडी के लिए 22.5 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहने का अनुमान लगाया गया है.

जानकारों के मुताबिक एएफडी को शरणार्थियों को शरण देने से उपजे जनता के गुस्से और कोल माइंन बंद करने के फैसले से फायदा मिला है. एएफडी नेता खुद को जर्मनी के एकीकरण के लिए लड़ाई लड़ने वालों का उत्तराधिकारी बताते रहे हैं.


Big News