हमें धुर-दक्षिणपंथ के उभार को लेकर चिंतित होना चाहिए: ब्रिटिश फिल्म निर्देशक
गोवा में आयोजित 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में ब्रिटेन के फिल्म निर्देशक केन लोच ने कहा कि उनके अपने देश और पूरी दुनिया को राजनीतिक धुर-दक्षिणपंथ के उभार को लेकर चिंतित होना चाहिए. उनकी फिल्में समारोह में दिखाई जाएंगी.
केन लोच ने कहा, ‘पूरी दुनिया में लोगों के जीने का तरीका भले ही अलग हो लेकिन उनकी चिंताएं समान हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम सब मिलकर एक बेहतर दुनिया के लिए लड़ेंगे.’
केन लोच को ब्रिटेन के मजदूर वर्ग के रोजमर्रा से जुड़े संघर्षों को पर्दे पर उतारने के लिए जाना जाता है. उन्होंने ‘पुअर काऊ’, ‘रिफ-राफ’, ‘आई, डेनियल ब्लेक’ इत्यादि बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. हाल ही में उन्होंने ‘सॉरी, वी मिस्ड यू’ नाम की फिल्म बनाई है.
83 वर्ष के केन लोच ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी फिल्में पूरी दुनिया के दर्शकों से जुड़ पाती हैं.
उन्होंने कहा, ‘यह असाधारण है कि हम अपनी दुनिया और समाज के बारे में जो कहानियां बताते हैं, वो पूरी दुनिया के दर्शकों को स्पर्श कर पाती हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘ब्रिटेन और बाकी दुनिया को राजनीतिक धुर दक्षिणपंथ के उभार के बारे में चिंता करनी चाहिए.’
केन लोच ने कहा, ‘हमारे सामने कुछ साझी समस्याएं हैं. राजनीतिक धुर-दक्षिणपंथ हम सबको चिंतित करता है. लोगों को तरह-तरह से बांटा जा रहा है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम सबको अपने देश में, दूसरे देश में इस बात को पूरी मजबूती से कहना होगा कि हमें बांटा नहीं जा सकता है.’