वेश्यावृति और सेक्स ट्रैफकिंग के सवाल को लेकर असमंजस में सैंडर्स
सेक्स ट्रैफकिंग और वेश्यावृति को कैसे अलग-अलग रखकर नीतियां तय कर पाएंगे, इस सवाल को लेकर राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स अपने चुनावी अभियान के दौरान स्पष्ट नजर नहीं आ रहे हैं.
जब लॉस वेगास के टाऊन हॉल में सेक्स ट्रैफकिंग और वेश्यावृति को लेकर उनसे सवाल पूछा गया तो वह इसका कोई निश्चित जवाब नहीं दे सके.
उनकी एक महिला समर्थक ने उनसे यह सवाल पूछा था. महिला समर्थक ने उनसे पूछा था कि वो इस विरोधाभास से कैसे निपटेंगे कि जो कानून सेक्स ट्रैफकिंग और वेश्यावृति को लेकर संसद में लाया गया है, वो एक तरफ सेक्स ट्रैफकिंग को कम करने की बात तो करता है लेकिन दूसरी ओर वेश्याओं के लिए मुसीबत भी पैदा करता है.
सैंडर्स ने इसके जवाब में कहा, “हम इस पर कड़ी नजर रखेंगे लेकिन इसे लेकर हम कोई अभी निश्चित जवाब नहीं दे पा रहे हैं.”
उन्होंने यह जरूर साफ किया कि वो सेक्स ट्रैफकिंग को कम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “यह एक जटिल सवाल है. इसके दो पहलू है. मैं आपसे वादा करता हूँ कि हम इस पर कड़ी नजर रखेंगे.”
इसके बाद एक दूसरे शख्स ने सैंडर्स को फिर मजबूर किया कि वो इस सवाल से बच कर ना निकले बल्कि इसका सीधा जवाब दे.
उस शख्स ने कहा कि इस राज्य में वेश्यावृति बड़े पैमाने पर होती है. यह साफ होना चाहिए कि हम इन दोनों ही बातों को कैसे कहे क्योंकि सेक्स ट्रैफकिंग को वेश्यावृति के साथ जोड़ कर देखना अनैतिक है. इसे लेकर आप साफ नजरिया पेश करे.
इस पर बर्नी सैंडर्स उस शख्स को बीच में ही टोकते हुए कहने लगे कि मैं यह नहीं कहा रहा हूँ कि ये दोनों ही बातें एक है. हर कोई चाहता है कि मेरे सामने उठने वाले सवाल का मैं एक मुकम्मल जवाब दूं. मैं यह नहीं कर सकता.
इसके बाद फिर उन्होंने एक बार यह साफ किया कि वो क्या कहना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, “मैं सेक्स ट्रैफकिंग का हिमायती नहीं हूँ. कोई नहीं चाहता कि 13 साल की लड़कियों को बंधक बनाकर उन्हें सेक्स वर्कर बनने पर मजबूर किया जाए. यह कोई नहीं चाहता.”
इसके बात लगातार वो शख्स सैंडर्स पर इस जवाब को लेकर दबाव बनाता रहा लेकिन सैंडर्स इपने इस जवाब से नहीं हटे.