सपना का कांग्रेस में शामिल होने से इनकार
मशहूर हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
इससे पहले खबरों में बताया जा रहा था कि सपना ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. मीडिया में सपना का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की भी चर्चा थी.
सपना चौधरी ने खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि राजबब्बर से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है. और भविष्य में कांग्रेस से जुड़ने की कोई योजना नहीं है.
उन्होंने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. और मीडिया में आई तस्वीरें पुरानी है.
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस सचिव नरेन्द्र राठी ने कहा कि कल(23 मार्च को) सपना चौधरी कांग्रेस की सदस्यता ली थी. उन्होंने सदस्यता फार्म पर सपना चौधरी के हस्ताक्षर होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सपना चौधरी के साथ उनकी बहन ने भी सदस्यता फार्म भरा था और दोनों फार्म उनके पास मौजूद हैं.
खबरें थीं कि उन्हें मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. लेकिन कांग्रेस की 8वीं सूची जारी हो चुकी है, जिसमें सपना का नाम नहीं है. फिलहाल कांग्रेस ने मथुरा से महेश पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है.