बिहार: महागठबंधन में हुआ सीटों का बंटवारा


seats by the mahagathbandhan in Bihar

 

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों ने सीटों का बंटवारा कर लिया है. महागठबंधन में सबसे अधिक सीटें राजद (20) को मिली हैं. शरद यादव की एलजेडी और सीपीआई(माले) को एक-एक सीटें राजद अपने कोटे से देगी. इसके साथ ही कांग्रेस को नौ सीटें दी गई हैं. गठबंधन के तहत राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस को दी जाएगी.

आरजेडी को 20, कांग्रेस को नौ, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) को पांच, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को तीन, वीआईपी को तीन सीटें दी गई हैं. बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं.

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने यह पूछे जाने पर कि तेजस्वी यादव प्रेस कांफ्रेंस में शामिल क्यों नहीं हुए, उन्होंने कहा कि क्या पार्टी में उनका कोई महत्व नहीं है.

उन्होंने कहा, “क्या मैं पार्टी में कुछ भी नहीं हूं? आप मुझे तुच्छ बना रहे हैं? यदि आखिरी वक्त में प्रारूप बदल जाता है तो यह पार्टी का निर्णय है, इस पर सवाल नहीं किया जाना चाहिए.”

उन्होंने कहा, ” इस गठबंधन की नींव 2014 में लालू प्रसाद यादव ने रखी थी. यह गठबंधन देश के संविधान को सुरक्षित रखने के लिए हुआ है.  सीपीआईएमएल CPI (ML) को हमने अपने कोटे से एक सीट दी है.

नवादा सीट आरजेडी को मिली है. यहां से विभा देवी को उम्मीदवार बनाया गया है. गया से हम के जीतन राम मांझी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. जमुई लोकसभा सीट से आरएलएसपी के भूदेव चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया गया है. औरंगाबाद से उपेंद्र प्रसाद चुनाव लड़ेंगे.


Big News