प्रोत्साहन पैकेज के इंकार करने से सेंसेक्स 587 अंक टूटा, निफ्टी 177 अंक गिरा


Sensex down 769 points to close at 36562; Stock market falls heavily

 

आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिये प्रोत्साहन पैकेज को लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम द्वारा इनकार किए जाने के बाद शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. कमजोर वैश्विक रुख के बीच बैंकिंग और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 587 अंक टूट गया.

रुपये में भी कमजोरी रही और यह अपने आठ माह के निचले स्तर पर आ गया. इससे भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 587.44 अंक यानी 1.59 प्रतिशत के नुकसान से 36,472.93 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 36,391.35 अंक से 37,087.58 अंक के दायरे में रहा.

व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 177.35 अंक यानी 1.62 प्रतिशत के नुकसान से 10,741.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,718.30 अंक के निचले स्तर तक भी गया जबकि 10,908.25 अंक का उच्चस्तर भी छुआ.

मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने सरकार की ओर से किसी तरह के प्रोत्साहन पैकेज से इनकार किया है. सुब्रमण्यम ने कहा कि संकट में फंसी कंपनियों को उबारने के लिए करदाताओं के पैसे के इस्तेमाल से नैतिक दिक्कतें पैदा हो सकतीं हैं. इसका निवेशकों की धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ा. उन्होंने कहा कि इस तरह का कदम बाजार अर्थव्यवस्था के लिए ‘अभिशाप’ साबित होगा.

बिजली सचिव सुभाष चंद्र गर्ग का भी मानना है कि वित्तीय प्रोत्साहन के बजाय निजी क्षेत्र को कम ब्याज पर कर्ज उपलब्ध कराना बेहतर विकल्प साबित होगा।

विश्लेषकों का कहना है कि इन टिप्पणियों के बाद सरकार की ओर से किसी तरह के प्रोत्साहन पैकेज की संभावना धूमिल हुई है.

कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक के शेयर में सबसे अधिक 13.91 प्रतिशत की गिरावट आई. वेदांता, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयर 7.76 प्रतिशत तक नीचे आए. इनके अलावा ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी नुकसान रहा.

वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टीसीएस, हिंद यूनिलीवर और एचसीएल टेक के शेयरों में 1.57 प्रतिशत तक का लाभ रहा.

शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के प्रमुख (सलाहकार) हेमांग जानी ने कहा कि रुपये के और नीचे आने तथा सरकार की ओर से प्रोत्साहन पैकेज को लेकर कोई खबर नहीं आने से बाजार में गिरावट रही. मुख्य आर्थिक सलाहकार के बयान से निवेशकों में मायूसी रही.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 2.19 प्रतिशत तक की गिरावट रही.

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की लाभ में रहे. हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में चल रहे थे.


Big News