जेएनयू छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित, लेफ्ट गठबंधन ने जीती चारों सीटें


sfis aishe ghosh elected as jnusu president

 

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव परिणामों की घोषणा हो गई है. सभी प्रमुख पदों पर वाम छात्र समूहों आईसा,एसएफआई,एआईएसएफ और डीएसएफ के संयुक्त मोर्चे की जीत हुई है. चुनाव समिति ने इसकी घोषणा की.

एसएफआई की आइशी घोष 2,313 मतों के साथ जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष चुनी गईं हैं. वहीं एबीवीपी के मनीष जांगीड़ 1,128 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

चुनाव के परिणाम आठ सितंबर को घोषित किए जाने थे मगर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी. जेएनयू के दो छात्रों ने एक याचिका डाली थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि काउंसलर के चुनाव के लिए उनके पर्चे को अवैध तरीके से खारिज कर दिया गया है.

कोर्ट ने 17 सितंबर तक चुनाव परिणामों को घोषित करने से रोक लगा दी थी. दो याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव सचदेव ने आज रिजल्ट घोषित करने की अनुमति दी. उन्होंने इसके साथ ही जेएनयू को निर्देश दिए कि रिजल्ट जे एम लिंगदोह कमिटी की अनुशंसा के अनुसार घोषित किए जाएं.

इसके साथ ही जेएनयू की स्थाई सलाहकार मोनिका अरोड़ा और वकील हर्ष आहूजा को यह बताया गया कि नतीजे घोषित होने के बाद उसे विश्वविद्यालय के समक्ष पेश करना होगा और परिणाम को स्वीकार करते हुए विश्वविद्यालय को इसकी अधिसूचना जारी करनी होगी. इसके बाद ही नव निर्वाचित छात्रसंघ पदभार ग्रहण कर सकते हैं.


Big News