महाराष्ट्र: हयात होटल में 162 विधायकों के साथ शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन ने बड़ा कदम उठाते हुए मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में 162 विधायकों को बीजेपी के साथ ना जाने की शपथ दिलाई. इन विधायकों ने सोनिया गांधी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार के नाम पर शपथ ली.
शपथ में विधायकों ने कहा, ‘शरद पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी के नेतृत्व में अपनी पार्टी के प्रति ईमानदार रहूंगा. मैं किसी भी चीज का लालच नहीं करूंगा. मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे बीजेपी को फायदा होगा.’
असल में मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों की परेड हुई. तीनों दलों के विधायकों को एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद ने शपथ दिलाई. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के दिन सभी 162 विधायक देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ वोट करेंगे और एक नई सरकार बनेगी.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वे निजी तौर पर सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करने पर किसी की भी सदस्यता ना जाए.
पवार ने कहा, ”गलत सूचना फैलायी जा रही है कि अजित पवार राकांपा के विधायक दल के नेता हैं, जो सभी (राकांपा) विधायकों को (शक्ति परीक्षण में) भाजपा को वोट करने के लिए व्हिप जारी करेंगे.”
उनहोंने कहा, ”मैंने कई संविधान विशेषज्ञों और कानून विशेषज्ञों से विचार- विमर्श किया है और पूर्व के मुद्दों पर भी गौर किया है और मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि अजित पवार जिन्हें उनके (सरकार गठन के लिए भाजपा से हाथ मिलाने के कारण राकांपा विधायक दल के नेता)पद से हटा दिया गया है, उनके पास विधायकों को व्हिप जारी करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है.”
इससे पहले विधायकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी संख्या इतनी हो गई है कि अब हम एक फोटो में नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम लोग सिर्फ 5 सालों के लिए साथ नहीं आए हैं. हम अगले 10-15 सालों के लिए भी साथ आएं, हमने राज्य में इसकी शुरुआत की है. अब हम शिवाजी का झंडा लेकर साथ में महाराष्ट्र से बाहर भी निकलेंगे.’