ट्रंप का दावा- सुलेमानी नई दिल्ली, लंदन में आतंकी हमलों की साजिश में था शामिल
ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘सुलेमानी का आतंक का राज खत्म हुआ.’ ट्रंप ने दावा किया कि सुलेमानी ने नई दिल्ली और लंदन तक में आतंकी गतिविधियों की साजिश रची.
शुक्रवार को बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक मिसाइल हमले में ईरान की विशेष कुद्स सेना का प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मॉबेलाइजेशन फोर्स के कमांडर अबू महदी अल-मुंहदिस मारे गए.
मिसाइलें हाशेद अल-शाबी सैन्य बल के काफिले पर दागी गई जिसमें कई प्रमुख व्यक्तियों समेत कुल आठ लोग मारे गए.
ट्रंप ने फ्लोरिडा में पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा, ‘सुलेमानी के इशारे पर इराक में अमेरिकियों पर हमले हुए. एक एयरस्ट्राइक के दौरान एक अमेरिकी मारा गया और चार अमेरिकी लोग बुरी तरह घायल हो गए, बगदाद में हमारे दूतावास पर भी बड़ा हमला हुआ.’
ट्रंप ने कहा, ‘सुलेमानी ने लोगों को मारने को अपना जुनून बना लिया था. उसने नई दिल्ली और लंदन तक में आतंकी गतिविधियों की साजिश रची. आज हम सुलेमानी के आतंक का शिकार हुए सभी पीड़ितों को याद करते हैं. ये अच्छी बात है कि सुलेमानी का आतंकी राज खत्म हुआ.’
ट्रंप ने सुलेमानी पर पिछले 20 वर्षों से मध्य पूर्व में आंतकी गतिविधियों से असंतुलन को बढ़ाने का आरोप लगाया. एयरस्ट्राइक के बाद इरान के साथ बड़े तनाव के बीच ट्रंप ने कहा कि सुलेमानी की मौत युद्ध की वजह नहीं बनेगी.
ट्रंप ने कहा, ‘हमने युद्ध खत्म करने के लिए ये कदम उठाया, युद्ध शुरू करने के लिए नहीं. मैं इरानी लोगों का सम्मान करता हूं. हम सत्ता परिवर्तन नहीं करना चाहते.’
उन्होंने अमेरिकी सेना और खुफिया एंजेंसियों की सराहना की. ट्रंप ने अपने शासन पर कहा कि ‘उनके नेतृत्व में अमेरीका ने आतंकी सरगना अल बगदादी को मार गिराया. दुनिया इन हैवानों के बिना एक सुरक्षित जगह है.’