कैलिस बोले, भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के पास गलती की गुंजाइश नहीं


south africa can not afford anymore silly mistakes against India, says Kallis

  ट्विटर

दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप अभियान की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है. अपने दोनों शुरुआती मैच गंवाने के बाद अब वो तीसरे मैच में भारत से भिड़ने जा रही है. अगर वो ये मैच भी हार जाती है, तो उसके अभियान को करारा झटका लगेगा.

उधर दक्षिण अफ्रीका के मशहूर ऑलराउंडर जैक्स कैलिस भारत के साथ होने वाले मैच में अपनी टीम के लिए एक एडवांटेज देख रहे हैं. कैलिस का मानना है कि ये विश्व कप में भारत का पहला मैच है, जिसके चलते भारतीय टीम नर्वस होगी. उनका कहना है कि अफ्रीका के पास ये एक मौके की तरह है, जिसका फायदा उठाकर उसकी गाड़ी फिर से पटरी पर आ सकती है.

दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप का अपना पहला मैच इंग्लैंड के साथ खेला था, जिसमें उसे हार का मुंह देखना पड़ा था. इसके बाद अगले मैच में उसे बांग्लादेश ने 21 रनों से मात दी थी.

हालांकि कैलिस मानते हैं कि अफ्रीकी टीम भारत के साथ होने वाले मैच में काफी दबाव में होगी. उन्होंने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, “दक्षिण अफ्रीका अगले मैच में काफी दबाव में होगा, ये हैरान और परेशान करने वाला है, यहां दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है.”

उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए आसान होने नहीं जा रहा, लेकिन ये भारत के लिए विश्व कप में पहला मैच होगा, लेकिन हमारे लिए ये तीसरा मैच होगा, हमें इसका फायदा मिल सकता है.”

43 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि आगामी मैच में भारतीय टीम पहला मैच होने के चलते नर्वस होगी, इसलिए अफ्रीकी टीम को इसका फायदा मिल सकता है. उन्होंने कहा कि अगर भारत कोई गलती करता है तो उसे इसका खामियाजा चुकाना पड़ेगा.

कैलिस ने कहा, “हमें सारे पैंतरे अपनाने होंगे, हम इस समय मूर्खता नहीं कर सकते. ये दोनों विश्व की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक हैं, यहां किसी के पास गलती का मौका नहीं होता.”

कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका की टीम में फिटनेस समस्याओं पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, “लुंगी नगीडी की चोट से कप्तान फाफ की परेशानी बढ़ेगी, वे एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और हमारे तेज आक्रमण का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. भारत के साथ मैच में शायद डेल स्टेन खेल सकें, उम्मीद है कि वे फिट हो गए होंगे.”

पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलते हुए बांग्लादेश ने 330 रन बनाए थे. ये उनका सर्वोच्च स्कोर है. इस मैच में फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.

इस स्कोर का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम आठ विकेट खोकर 309 रन ही बना सकी थी.


Big News