उत्तर प्रदेश: सपा-बसपा गठबंधन टूटा, अखिलेश ने कहा अकेले दम पर लड़ेंगे आगामी उपचुनाव


SP will fight bypolls on all 11 seats alone if alliance with BSP ends: Akhilesh Yadav

 

आपसी गठबंधन को फिलहाल ‘होल्ड’ पर रखने के बसपा प्रमुख मायावती के एलान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी राहें अलग करने के संकेत दे दिए.

अखिलेश ने आजमगढ़ में कहा ‘2022 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी. यही हमारी रणनीति है. हम उप्र को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.’

उन्होंने गाजीपुर में कहा ‘अगर गठबंधन टूटा है और जो बातें कही गई हैं…मैं उन पर बहुत सोच समझकर विचार करूंगा. जब उपचुनाव में गठबंधन है ही नहीं, तो सपा भी 11 सीटों पर राय मशविरा करके अकेले चुनाव लड़ेगी. अगर रास्ते अलग—अलग हैं तो उसका भी स्वागत है.’

पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान बसपा प्रमुख मायावती द्वारा सपा के साथ गठबंधन को फिलहाल रोकने के निर्णय के मद्देनजर खासे मायने रखता है.

बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव अपने दम पर लड़ने का निर्णय लिया था. उसके बाद सपा-बसपा गठबंधन टूटने की अटकलें तेज हो गयी थीं.

इसी बीच, मायावती ने मंगलवार को स्थिति स्पष्ट करते हुए संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा का ‘आधार वोट’ यानी यादव समाज अपनी बहुलता वाली सीटों पर भी सपा के साथ पूरी मजबूती से टिका नहीं रह सका. उसने भीतरघात किया और यादव बहुल सीटों पर सपा के मजबूत उम्मीदवारों को भी हरा दिया.

उन्होंने कहा कि खासकर कन्नौज में डिम्पल यादव, बदायूं में धर्मेन्द्र यादव और फिरोजाबाद में अक्षय यादव का हार जाना हमें बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करता है. सपा के लोगों में काफी सुधार लाने की जरूरत है.

बसपा कैडर की तरह किसी भी स्थिति के लिए तैयार होने के साथ—साथ बीजेपी की नीतियों से देश और समाज को मुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष करने की सख्त जरूरत है, जिसका मौका सपा ने इस चुनाव में गंवा दिया.

मायावती ने कहा कि अगर उन्हें लगेगा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने सियासी कार्य करने के साथ—साथ अपने लोगों को ‘मिशनरी’ बनाने में कामयाब हुए तो हम लोग जरूर आगे भी मिलकर साथ चलेंगे.

अगर वह इसमें सफल नहीं हुए तो हम लोगों का अकेले चलना ही बेहतर होगा. चूंकि प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कभी भी हो सकते हैं, इसलिए हमने अकेले ही ये चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

सपा,बसपा और रालोद ने मिलकर पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था, मगर यह गठबंधन ज्यादा कामयाब नहीं हो पाया. इसमें बसपा को 10 और सपा को पांच सीटें ही मिल सकी थीं.


Big News