ब्रेग्जिट: ब्रिटेन में समय से पहले आम चुनाव होने का अनुमान
इस बात के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यदि विद्रोही सांसद ब्रेग्जिट डील को आगे बढ़ाने वाले बिल को पास कराने में सफलता प्राप्त कर लेते हैं, तो ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समय से पहले आम चुनाव करा सकते हैं.
बताया जा रहा है कि बोरिस जानसन चार सितंबर को ही इस बारे में घोषणा कर सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि नो डील ब्रेग्जिट की तारीख 31 अक्टूबर से पहले ही चुनाव कराए जा सकते हैं.
असल में बोरिस जॉनसन ने दोपहर में आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई थी. तब से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि कंजरेवेटिव पार्टी के सांसदों को रिसेप्शन देते समय भी जॉनसन इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
कंजरवेटिव पार्टी के पूर्व मंत्रियों डेविड गॉक और फिलिप हैमंड के नेतृत्व में विद्रोही टोरी सांसद तीन सितंबर को संसद के ग्रीष्मकालीन अवकाश के खत्म होने के बाद हाउस ऑफ कॉमन्स के एजेंडे पर अपना नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास करेंगे. इसके बाद वे सप्ताह के अंत में संसद स्थगित होने से पहले ब्रेग्जिट को आगे बढ़ाने का बिल पास कराने की कोशिश करेंगे.
कहा जा रहा है कि जॉनसन रिसेप्शन में कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों से इस बात की चर्चा करेंगे कि हाउस ऑफ कॉमन्स के एजेंडे को किस तरह जेरेमी कॉर्बिन और विपक्ष के नियंत्रण में जाने से रोका जाए और विद्रोही सांसदों से किस तरह मोल-तोल किया जाए.
इससे पहले डेविड गॉक ने कहा कि उनके बिल पर मत विभाजन बहुत ही संकरा होने वाला है. हालांकि, सरकार द्वारा उन कंजरवेटिव सांसदों को बिल के पक्ष में वोटिंग करने की स्थिति में पार्टी से निकालने की धमकी देने से बिल के पक्ष में वोटिंग बढ़ सकती है.