खेल कूटनीति में असफल भारत पर वैश्विक पाबंदी का खतरा


sports in india facing threat of isolation

 

पाकिस्तानी निशानेबाजों को विश्वकप में शामिल होने के लिए भारत का वीजा ना दिया जाना एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. इसके चलते खेल जगत के तमाम देश भारत से किनारा करने पर विचार कर रहे हैं. पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार कर दिया था.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ की प्रतिकूल प्रतिक्रिया के चलते कई खेल संघों ने दुनिया भर के देशों और संगठनों से भारत को दरकिनार करने की बात कही है. विश्व कुश्ती संघ ने अपने फेडरेशन से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सदस्यता रद्द करने को कहा है.

अब भारत के सामने अन्य खेल संगठनों की कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है. कुश्ती संघ ने कहा, “प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत ने कुछ देशों के खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार कर दिया था. इन खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत जाना था.”

संघ ने कहा, “भारत का इस तरह का व्यवहार ओलंपिक चार्टर के मुताबिक नहीं है. चार्टर में साफतौर पर किसी प्रकार का भेदभाव वर्जित है. किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ियों को वीजा देना अनिवार्य है. होस्ट देश किसी तरह का भेदभाव नहीं कर सकता, इसमें किसी तरह की राजनीतिक दखलंदाजी नहीं की जा सकती.”

कुश्ती संघ ने फेडरेशन से जुड़े सभी देशों से कहा है कि वो भारतीय कुश्ती संघ से सभी तरह के रिश्ते तोड़ लें, इस बारे में भारत को छूट तभी दी जानी चाहिए जब भारत सरकार की तरफ से लिखित में गारंटी दी जाए.

इस पाबंदी के बाद सिर्फ भारतीय कुश्ती संघ को अलग-थलग नहीं किया गया है बल्कि भारत में कोई प्रतियोगिता ना होने का खतरा भी पैदा हो गया है.

आगामी जुलाई में यहां विश्व जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता होनी है. ऐसे में इस प्रतियोगिता पर भी रोक का खतरा मंडरा रहा है.

उधर भारतीय कुश्ती संघ ने कहा है कि इस खतरे के बारे में वो सरकार को लिखेंगे.

इसके अलावा जून में हॉकी विश्वकप के क्वालीफाइंग मुकाबले भुवनेश्वर में होने हैं. अगर इसी तरह के हालात रहे तो इन मुकाबलों का आयोजन भी खटाई में पड़ जाएगा. हालांकि अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ के अध्यक्ष भारत के नरेंद्र बत्रा ही हैं, लेकिन इस तरह के हालात में भारत का बचाव कर पाना आसान नहीं होगा.

इस समय जब भारत खेल कूटनीति में बड़ी खराब स्थिति से गुजर रहा है, तब देश में होने वाले तमाम खेल आयोजन अधर में लटके नजर आ रहे हैं. इनमें इंडियन ओपन गोल्फ, बैडमिंटन की इंडियन ओपन सीरीज जैसे बड़े आयोजन शामिल हैं.


Big News