सुनील गावसकर ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयन पर उठाए सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और टेस्ट मैच के बेहतरीन बल्लेबाज रहे सुनील गावसकर ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम के चयन में बीसीसीआई चयन समिति और विराट कोहली की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.
अंग्रेजी अखबार मिड डे में उन्होंने लिखा कि भारतीय चयन समिति अयोग्यता का परिचय दे रहा है. उन्हें(कैप्टन) टीम के लिए खिलाड़ियों के चयन में उनके विचार जानने के लिए आमंत्रित किया गया.
गावसकर ने विराट कोहली को कप्तान बनाए जाने के लिए आवश्यक नियमों का पालन नहीं करने की आलोचना की है. उन्होंने लिखा कि कमिटी ने बिना बैठक के विराट कोहली को कैसे कप्तान चुन लिया है जबकि इस नियम का सामान्य तौर पर पालन होता रहा है. विराट कोहली को वेस्ट इंडीज दौरे के लिए तीनो फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया है.
गावसकर ने लिखा, “हमारी जानकारी के मुताबिक उनकी (विराट कोहली) नियुक्ति विश्व कप तक के लिए ही थी. इसके बाद चयनकर्ताओं को इस मसले पर बैठक बुलानी चाहिए थी. यह अलग बात है कि यह बैठक पांच मिनट ही चलती लेकिन ऐसा होना चाहिए था.”
उन्होंने लिखा, ”प्रक्रिया को छोड़ने से यह संदेश गया कि केदार जाधव और दिनेश कार्तिक को खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर किया गया, जबकि विश्व कप के दौरान और उससे पहले कप्तान (विराट कोहली) ने इन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था और नतीजा हुआ था कि टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी.”