विराट कोहली के अंगूठे में लगी चोट


Tournament will not end with victory or defeat against Pakistan: Kohli

 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के अंगूठे में चोट लग गई. हालांकि वह बिल्कुल ठीक हैं.

भारतीय टीम पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआती करेगी. टीम प्रबंधन की ओर से आधिकारिक तौर पर हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

लेकिन टीम के एक सूत्र का कहना है कि, “बल्लेबाजी के दौरान उनका अंगूठा चोटिल हो गया लेकिन वह ठीक हैं. इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं.”

दरअसल अभ्यास के दौरान कोहली के दाहिने हाथ का अंगूठा चोटिल हो गया जिसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहत ने उनका इलाज किया.

फरहत ने उनके अंगूठे पर मैजिक स्प्रे (दवा) लगाने के बाद टेप चिपका दिया. बाद में कोहली को बर्फ से भरे गिलास में अंगूठा डाल कर मैदान से बाहर जाते देखा गया.

भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल है लेकिन टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलने से पहले ही टीम चोट की समस्या से परेशान है. पहला मुकाबला तीन दिन बाद पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से है. अगर चोट गंभीर नहीं है तो तीन दिन चोट से उबरने के लिए काफी होंगे.

हरफनमौला विजय शंकर कोहनी में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेल सके थे जबकि केदार जाधव आईपीएल के दौरान कंधे में लगी चोट से अब भी उबर रहे हैं. वह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत के दोनों अभ्यास मैचों में नहीं खेल पाए थे.

हालांकि जाधव को शनिवार को नेट पर अभ्यास करते देखा गया जिससे अंदाजा लगया जा रहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगे.


Big News