कश्मीर में कर्फ्यू खत्म होने तक बातचीत की कोई संभावना नहीं : इमरान खान


There is no possibility of talks till the ban and curfew ends in Kashmir: Imran Khan

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में प्रतिबंध और कर्फ्यू खत्म होने तक भारत से द्विपक्षीय बातचीत की कोई संभावना नहीं है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में कर्फ्यू खत्म होने से पहले बातचीत की कोई संभावना नहीं है.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने से पहले भारत सरकार से बातचीत करने को लेकर कोई कोई रुकावट नहीं थी.

भारत, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय फोरम को बता चुका है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.  इसके बावजूद पाकिस्तान कश्मीर के मामले को अंतराराष्ट्रीय मंचों पर उठाता रहा है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में हाल में पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर केन्द्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयानों की निंदा की गई है.

पाकिस्तान ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को लग रहे सेंसरशिप की वजह से वह निराशा में इस तरह का बयान दे रहा है.

एस जयशंकर ने कहा था कि एक दिन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा होगा.


Big News