न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिये करो या मरो का मुकाबला


pakistan declares its world cup squad

 

दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना वजूद बनाये रखने वाली पाकिस्तानी टीम को विश्व कप में ‘करो या मरो ’ के मुकाबले में 26 जून को शानदार फार्म में चल रही न्यूजीलैंड से खेलना है.

भारत से हारने के बाद जबर्दस्त आलोचना झेल रही पाकिस्तानी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पिछले मैच में 49 रन से हराया. हालांकि उसकी आगे की राह आसान नहीं है.

पाकिस्तान दो जीत और तीन हार के बाद छह मैचों में पांच अंक लेकर सातवें स्थान पर है.

सरफराज अहमद और उनकी टीम को अब न सिर्फ बाकी तीनों मैच जीतने होंगे बल्कि दूसरे मैचों के नतीजे भी अनुकूल आने की दुआ करनी होगी.

पाकिस्तान के आक्रमण की धुरी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर रहे हैं जिन्होंने 15 विकेट चटकाये हैं. दूसरे छोर से हालांकि उन्हें सहयोग नहीं मिल सका.

शादाब खान और वहाब रियाज ने पिछले मैच में तीन तीन और आमिर ने दो विकेट लिये. इस मैच में गेंदबाज और बल्लेबाज मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे लेकिन पाकिस्तान की फील्डिंग अब तक बहुत लचर रही है.

कप्तान सरफराज ने कहा,‘‘ हमें फील्डिंग पर मेहनत करनी होगी. हमने कई कैच गंवाये हैं. अब सभी तीन मैच हर हालत में जीतने हैं.’’

दूसरी ओर न्यूजीलैंड अभी तक अपराजित रही है और अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है. कप्तान केन विलियमसन ने मोर्चे से अगुवाई करके टीम के संकटमोचक की भूमिका निभाई है. दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई.

गेंदबाजी की अगर बात करें तो ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्युसन भी अच्छे फार्म में हैं. उनके अलावा जिम्मी नीशम और कोलिन डि ग्रांडहोमे भी हरफनमौला के रूप में उपयोगी साबित हुए हैं .


Big News