ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से अपने विरोधी बाइडेन के खिलाफ जांच करने की बात कही


trump ask ukraine's president probe against political rival joe biden

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमिर जेलेन्सिकी से अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी और 2020 अमेरिकी राष्ट्रपित चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपित उम्मीदवार पद की दौड़ में शामिल अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके बेटे हंटर की एक मामले में जांच करने की बात कही है. यह मामला यूक्रेन में तेल निकालने वाली एक कंपनी से जुड़ा है, जिसके लिए हंटर काम करते थे.

यह जानकारी व्हाइट हाउस द्वारा दोनों राष्ट्रपतियों के बीच हुए संवाद को जारी करने के बाद सामने आई है.

ट्रंप ने जेलेन्सिकी से कहा, “बाइडेन के बेटे को लेकर काफी बातें हो रही हैं, कि बाइडेन ने अभियोग प्रक्रिया को रोक दिया और कई लोग इस बारे में जानना चाहते हैं. इसलिए आप अपने अटॉर्नी जनरल की मदद से जो कुछ भी कर सकते हैं अच्छा होगा. ”

ट्रंप ने आगे कहा, “बाइडेन ने डींग मारी हैं कि उसने अभियोग प्रक्रिया को रुकवा दिया इसलिए आप अगर इसे देख लें तो… मुझे तो ये बहुत खतरनाक लग रहा है.”

यह जानकारी ठीक तब सामने आई है, जब ट्रंप ने यूक्रेन को दिए जाने वाले लगभग 400 मिलियन डॉलर एड को रोकने का आदेश दिया है.

वहीं अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने घोषणा की है कि डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाला हाउस राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाए जाने की प्रक्रिया की ओर आधिकारिक रूप से बढ़ रहा है.


Big News