उत्तरी सीरिया में कुर्द लड़ाकों पर तुर्की फौज ने बमबारी शुरू की
प्रतिकात्मक तस्वीर
तुर्की फौज ने उत्तरी सीरिया में मौजूद कुर्द लड़ाकों के ऊपर हवाई हमला शुरू कर दिया है.
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा है कि उनके देश ने उत्तरी सीरिया में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.
एर्दोआन ने अपने ट्विटर पर अंग्रेजी में लिखा है कि तुर्की सशस्त्र बलों ने सीरियाई नेशनल आर्मी (अंकारा के समर्थन वाला विद्रोही समूह) के साथ मिलकर अभी ‘ऑपरेशन पीस स्प्रिंग’ शुरू किया है.
उन्होंने कहा कि हमले में उत्तर सीरिया में कुर्द लड़ाकों और इस्लामिक स्टेट समूह को निशाना बनाया जाएगा.
राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने लिखा है कि हमारा मिशन हमारी दक्षिणी सीमा पर एक आतंकी गलियारे के निर्माण को रोकना और क्षेत्र में शांति स्थापित करना है.
तुर्की कुर्द लड़ाकों को आतंकवादी मानता है. वह उत्तर सीरिया में कुर्द बलों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की लंबे समय से योजना बना रहा था, क्योंकि कुर्द बलों का कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के साथ रिश्ता है.
पीकेके ने 1984 में तुर्की के खिलाफ बगावत की थी और उससे लड़ाई लड़ी थी जिसमें काफी खून-खराबा हुआ था.