कश्मीर मामले को लेकर यूएन सुरक्षा परिषद की बैठक खत्म, भारत ने आंतरिक मामला बताया
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के राजदूत और स्थायी सदस्य सैयद अकबरूद्दीन ने कहा है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 से जुड़े मामले को लेकर हमारे देश का पक्ष पहले की तरह है कि यह पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला है. कश्मीर मामले पर बंद कमरे में हो रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक समाप्त हो गई है.
उन्होंने कहा कि हाल में लिए गए निर्णय को लेकर कोई जटिलता नहीं है, भारत सरकार और हमारी निर्वाचित संस्थाएं जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए बेहतर प्रशासन, सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है.
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद बैठक को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार की यह ‘कूटनीतिक और रणनीतिक विफलता’ है कि उसने इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण होने दिया है.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जो हो रहा है उससे हम बहुत हैरान हैं. यह पूरे भारत के लिए चिंता का विषय है. सबसे अजीब बात यह है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के चीन दौरे के समय यह सब हो गया. उनके दौरे के समय ही चीन इस मामले को सुरक्षा परिषद के सामने लेकर चला गया.
उन्होंने कहा कि इसमें किसी को सन्देह नहीं होना चाहिए कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है तथा यहां किसी कानून में कोई भी बदलाव करना भारत का आंतरिक मामला है.