शिक्षकों को सरकार की आलोचना भारी पड़ी
पुलवामा आतंकी हमले और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाने का खामियाजा उत्तर प्रदेश के सात सरकारी शिक्षकों को भुगतना पड़ा है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने बालाकोट हमले पर सवाल उठाने से लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रशंसा और सरकार की आलोचना में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने के आरोप में सात सरकारी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है.
इन सात शिक्षकों के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी बर्खास्त किया है. दो शिक्षकों को जहां कथित तौर पर 10 मार्च से लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में बर्खास्त किया गया, वहीं सरकार ने एक निजी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ एफआईआर भी दायर की है.
इस पूरे मुद्दे पर इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी प्रभात कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी को बर्खास्त करने से पहले पूरी जांच की गई है, वहीं दूसरे शिक्षकों को बर्खास्त किए जाने की जानकारी उनके पास नहीं है. उनके अनुसार दूसरे शिक्षकों को संबंधित जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने बर्खास्त किया होगा.
जिन्हें बर्खास्त किया गया-
1. दिनेश यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुजफ्फरनगर- व्हाट्सएप ग्रुप में पुलवामा हमले पर सवाल उठाने के आरोप में 21 फरवरी को बर्खास्त.
2. सुरेंद्र कुमार, प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर, बाराबंकी- व्हाट्सएप ग्रुप में पुलवामा हमले पर सवाल उठाने के आरोप में 27 फरवरी को बर्खास्त.
3. अमरेंद्र कुमार, प्राइमरी स्कूल असिसटेंट टीचर, सुल्तानपुर- व्हाट्सएप ग्रुप में इमरान खान को शांति का मसीहा बताने के आरोप में दो मार्च को बर्खास्त.
4. रवींद्र कनोजिया, प्राइमरी स्कूल असिसटेंट टीचर, राय बरेली- विंग कमांडर के पाकिस्तान की हिरासत में चले जाने पर भारत की जीत पर फेसबुक पर सवाल उठाने के आरोप में छह मार्च को बर्खास्त.
5. रवि शंकर यादव, प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर, मिर्जापुर- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में 22 फरवरी को बर्खास्त.
6. नंदजी यादव, प्राइमरी स्कूल असिसटेंट टीचर, आजमगढ़- नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में 22 फरवरी को बर्खास्त.
7.सत्य प्रकाश वर्मा, प्राइमरी स्कूल असिसटेंट टीचर, श्रावस्ती- छह महीने के बाद सैलरी मिलने पर आलोचना करने के आरोप में बर्खास्त.
8. निरंकार शुक्ला, प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर, राय बरेली- नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर लिखने के आरोप में 16 मार्च को बर्खास्त.
9. राजेश शुक्ला, प्राइमरी स्कूल असिसटेंट टीचर, राय बरेली- रिजर्व बैंक और एलआईसी पर नरेंद्र मोदी के दबाव की आलोचना करने के आरोप में 16 मार्च को बर्खास्त.
10. दिलीप सिंह यादव, प्राइवेट शिक्षक, शाहजहांपुर- फेसबुक पर सांप्रदायिक और जातिगत विद्वेष फैलाने के आरोप में 23 मार्च को बर्खास्त.