अमेरिका चुनाव: डेमोक्रेट्स के दौर में सैंडर्स और वॉरेन सबसे आगे
Twitter
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी का दावा पेश करने वाले बर्नी सैंडर्स और एलिजाबेथ वॉरेन की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ है. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जो बाइडेन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
एक सर्वे के अनुसार ये तीनों नेता अपनी स्थिति को धीरे-धीरे मजबूत कर रहे हैं.
द मॉनमाउथ यूनिवर्सिटी के सर्वेक्षण से यह पता चलता है कि बर्नी सैंडर्स और एलिजाबेथ वॉरेन को जहां डेमोक्रेटिक समर्थकों में 20 फीसदी लोकप्रियता हासिल है तो वहीं जो बाइडेन 19 फीसदी समर्थन के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा में हैं. इसके अलावा और कोई उम्मीदवार ऐसा नहीं हैं जो दहाई अंक में पहुंच पाया है.
चौथे स्थान पर कमला हैरिस हैं जिन्हें आठ फीसदी समर्थन हासिल है.
जून में हुए मॉनमाउथ पोल की तुलना में सैंडर्स को छह फीसदी ज्यादा समर्थन हासिल हुए हैं वहीं वॉरेन ने अपने समर्थन आधार में पांच फीसदी का इजाफा किया है. जबकि बाइडेन की लोकप्रियता में 13 फीसदी की कमी आई है और यह 32 फीसदी से गिरकर 19 फीसदी पर पहुंच गई है.
सर्वे में यह भी सामने आया है कि किसी विशेष तबके और वैचारिक समूह में अपना समर्थन खोने के बजाए बाइडेन सामान्य डेमोक्रेटिक मतदाताओं के बीच अपना भरोसा खोते जा रहे हैं. श्वेत और अश्वेत डेमोक्रेटिक मतदाताओं के बीच उनकी लोकप्रियता 14 फीसदी नीचे चली गई है. वहीं पुरुष मतदाताओं में उन्हें लेकर 14 फीसदी और महिला मतदाताओं में 13 फीसदी की कमी आई है.
इसके अलावा 50 साल से कम उम्र के मतदाताओं के बीच उनके समर्थन को लेकर 15 फीसदी की कमी आई है तो वहीं 50 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं के बीच उनका समर्थन 9 फीसदी कम हुआ है.
बाइडेन उन डेमोक्रेटिक मतदाताओं के बीच जो खुद को मॉडेरेट और पुरातनपंथी मानते हैं, अपना समर्थन लगभग 18 फीसदी खो चुके हैं तो वहीं खुद को उदारवादी मानने वाले समर्थक समूह में उनकी लोकप्रियता 9 फीसदी कम हुई है.
मॉनमाउथ यूनिवर्सिटी पोलिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक पैट्रिक मरे का कहना है, “इस पोल में मुख्य बात यह है कि अब डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदर प्रतिस्पर्धा पूरी तरह से व्यापक रूप ले चुकी है. उदार मतदाता एक ऐसे उम्मीदवार के पीछे लामबंद हो रहे हैं जिसके साथ वो अपनी पहचान को जोड़ सके. रुढ़ीवादी मतदाता बाइडेन को अब सशंकित नजर से देख रहे हैं.”
मॉनमाउथ पोल सर्वे राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले उन सर्वे से अलग राय बनाता दिख रहा है जो बाइडेन को दौर में बहुत आगे दिखा रहे हैं. सीएनएन/एसएसआरएस के पोल में बाइडेन को बर्नी सैंडर्स और एलिजाबेथ वॉरेन से आगे दिखाया गया था.
इस पोल में जहां बाइडेन को 29 फीसदी तो सैंडर्स को मात्र 15 और वॉरेन को 14 फीसदी का समर्थन दिखाया गया था.