अनुच्छेद 370 हटाने से पहले भारत ने कोई सूचना नहीं दी: अमेरिका


us says that india did not inform revoking article 370

 

अमेरिका ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाने से पहले भारत ने इस बारे में अमेरिका को सूचित किया था.

अमेरिका और भारत की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो को पिछले सप्ताह बैंकॉक में जम्मू-कश्मीर को लेकर किए जाने वाले फैसले के बारे में बताया था.

अमेरिका की साउथ और सेंट्रल एशिया की एक्टिंग सेक्रेटरी ऑफ स्टेट जी वेल्स ने ट्वीट करते हुए कहा, “मीडिया रिपोर्टों के उलट, जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाने से पहले भारत ने अमेरिका को सूचित नहीं किया.”

एलिस वेल्स 6 अगस्त को अफगानिस्तान में शांति बहाल करने की प्रक्रिया को लेकर द्विपक्षीय चर्चा के लिए पाकिस्तान पहुंची थीं. यह भी बताया जा रहा है कि वे भारत द्वारा अनुच्छेद 370 हटा देने के बाद कश्मीर में वर्तमान हालातों को लेकर भी चर्चा कर सकती हैं.

इससे पहले पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन से संबंधित बिलों के राज्यसभा में पारित हो जाने के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने विदेशी राजनयिकों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों को इस बारे में सूचित किया था.


Big News