अमेरिकी महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने राष्ट्रगान गाने से इनकार किया


usa women soccer team refused to sing national anthem

 

महिला फुटबॉल विश्व कप में अमेरिका की खिलाड़ी मेगन रेपिनोए ने थाईलैंड के साथ मैच से पहले अपनी साथियों के साथ राष्ट्रगान गाने से मना कर दिया.

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेगन राष्ट्रगान के दौरान शांत खड़ी रहीं, जबकि बाकी की खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गाया. इससे पहले अमेरिकी खिलाड़ी कोलिन कैपरनिक ने 2016 में ऐसा किया था. कोलिन ने ऐसा पुलिसिया दमन और नस्लीय असमानता के खिलाफ विरोध जताने के उद्देश्य से किया था.

फॉक्स न्यूज के मुताबिक कोलिन के इस विरोध के बाद से ही मेगन ने इसी तरह विरोध जताने का फैसला लिया है. उन्होंने फ्रांस के खिलाफ मैच में भी ऐसा किया था.

मई में एक साक्षात्कार के दौरान जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे ऐसा ट्रंप की नीतियों के खिलाफ विरोध जताने के लिए करती हैं. उन्होंने कहा कि वे एक चलती-फिरती विरोधी हैं और जब वे राष्ट्रगान नहीं गाती हैं तो इसका मतलब होता है कि वे सीधे तौर पर ट्रंप के प्रशासन का विरोध कर रही हैं.

साक्षात्कार में वे कहती हैं, “क्योंकि मेरे भीतर टैलेंट है तो मैं यहां तक पहुंच पाई हूं. इसलिए किसी को ये बताने की जरूरूत नहीं है कि मुझे कहां होना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह से वे उन सभी गलत भावनाओं और असमानता का विरोध करती हैं, जो ट्रंप का प्रशासन उन लोगों के प्रति रखता है जो उनके जैसे नहीं दिखते.

वे आगे कहती हैं, “इन चीजों के बारे में सोचने के लिए कोलिन कैपरनिक ने मुझे बहुत प्रभावित किया है, और उन्होंने पूरे देश को प्रभावित किया है, और अभी भी कर रहे हैं.”

मेगन अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम की संयुक्त कप्तान हैं. उन्होंने थाईलैंड के साथ पिछले मुकाबले में एक गोल किया था.


Big News