सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बने विराट


2019 wc is going to be most challenging says virat kohli

 

रन मशीन कहे जाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. विराट ने यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के खिलाफ हो रहे मैच के दौरान अपने नाम दर्ज किया.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ बैटिंग करते हुए जैसे ही विराट ने 37 वां रन पूरा किया, वैसे ही यह रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया.

20 हजार रन बनाने वाले विराट बारहवें और तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर 34357 और राहुल द्रविड़ 24208 रन बनाकर यह रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं.

कोहली मात्र 416 पारियों (टेस्ट में 131, वनडे में 223 और T20I में 62) की मदद से 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने में कामयाब हुए हैं. वहीं तेंदुलकर और लारा ने यह कमाल 453 पारियों में किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग आते हैं, जिन्होंने 468 पारियों में 20,000 रनों का आंकड़ा छुआ था.

इस विश्व कप में कोहली बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वह लगातार तीन अर्द्धशतक बना चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77 और अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन बनाए थे.


Big News