पश्चिम बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी को नहीं मिला बांग्लादेश का वीजा


West Bengal minister Siddiqullah Chaudhary not permitted visa of Bangladesh for tour

 

पश्चिम बंगाल के मंत्री और जमीयत उलेमा-ए-हिंद (जेयूएच) के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने बुधवार को कहा कि उन्हें पड़ोसी देश बांग्लादेश की यात्रा पर जाने लिए वहां के उप-उच्चायोग ने वीजा देने से इनकार कर दिया.

चौधरी 26 से 31 दिसंबर तक बांग्लादेश की यात्रा पर जाने वाले थे.

उन्होंने कहा, ” मैंने 12 से 13 दिसंबर को पांच दिन की यात्रा के लिए वीजा आवेदन दिया था. मुझे वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए बुलाया गया था और निजी कार्यक्रम भी थे.”

चौधरी ने कहा, ” लेकिन मुझे अभी तक वीजा नहीं मिला है. अभी न तो उन्होंने मुझे यह बताया कि मेरा वीजा आवेदन स्वीकार हुआ है और न ही आधिकारिक तौर पर इनकार किया है. मेरे पास सभी जरूरी दस्तावेज राज्य और केंद्र सरकार की जरूरी अनुमति हैं.”

जेयूएच के प्रमुख के तौर पर चौधरी राज्य के प्रभावी अल्पसंख्यक नेताओं में से एक हैं और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और पूरे देश में एनआरसी लागू किए जाने की योजना का विरोध करते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वह गुरुवार सुबह अपना टिकट रद्द कर देंगे. हालांकि इस पर टिप्पणी के लिए बांग्लादेश के उप-उच्चायुक्त तौफीक हसन से संपर्क नहीं हो पाया. उन्हें बार-बार कॉल किया गया लेकिन उनका फोन बंद था.

इस पूरे मामले पर तृणमूल कांग्रेस ने हैरानी जताई है.


Big News