विश्व कप: इंग्लैंड के खिलाफ उलटफेर पर होंगी वेस्ट इंडीज की निगाहें


west indies will look to defeat england

 

बांग्लादेश को 106 रनों से शिकस्त देने के बाद मेजबान टीम इंग्लैंड अब वेस्ट इंडीज से भिड़ने के लिए तैयार है. 14 जून को साउथैम्पटन में मजबूत इंग्लैंड के खिलाफ पलटवार में माहिर वेस्ट इंडीज के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है.

जहां एकतरफ इंग्लैंड अपने तीन में से दो मैच जीत चुकी है, वहीं दूसरी ओर वेस्ट इंडीज तीन मैचों में अब तक सिर्फ पाकिस्तान पर ही जीत हासिल कर पाई है और उस्आ स्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम लगभग जीत की दहलीज पर ही पहुंच गई थी. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हुए मुकाबले में भी वेस्ट इंडीज के गेंंदबाजों ने जानदार शुरुआत की थी. कुलमिलाकर वेस्ट इंडीज का आत्मविश्वास बहुत बढ़ा हुआ है.

दरअसल इंग्लैंंड और वेस्ट इंडीज का बल्ले और बॉल के साथ लोकप्रिय इतिहास रहा है. दोनों टीमों का वर्ल्ड कप के दौरान छह बार आमना-सामना हुआ है. इसमें इंग्लैंड ने 5 बार जीत दर्ज की है तो वहीं वेस्ट इंडीज को महज एक बार जीत मिली है.

अंक तालिका की बात करें तो इंग्लैंड 4 अंक के साथ तसरे स्थान पर है वहीं वेस्ट इंडीज 3 अंक के साथ छठे स्थान पर है.

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि जॉस बटलर पूरे तरीके से फिट हैं और वो शुक्रवार के मैच के लिए तैयार हैं. जॉस बटलर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी.इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि वे अपनी उम्दा फॉर्म में ही बैटिंग करेंगे.

इंग्लैंड को अपने ओपनर बल्लेबाजों जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो से उम्मीद होगी कि वे वेस्ट इंडीज के आक्रामक अटैक का जमकर सामना करेंगे.

वहीं वेस्ट इंडीज को उम्मीद होगी कि उसके गेंदबाज तो शानदार प्रदर्शन करे हीं लेकिन अब तक नहीं चल पाए बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन करें.

इंग्लैंड की टीम- इयोन मॉगर्न, जेम्स विंस, जेसन रॉय, जो रुट, बेन स्टोक्स, मोइन अली, लियान डॉसन, टॉम करन, जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर, आदिल राशिद, क्रिश वोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियम प्लंकेट, मार्क वुड.

वेस्ट इंडीज- क्रिश गेल, ऑन्द्रे रसल, जेसन होल्डर, कॉर्लोश ब्रेथवेट, डेरन ब्रावो, साई होप, ऐसले नर्श, ओसेन थॉमस, केमार रोच, शेनौन गेबर्ऐल, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, शेलडन कॉट्रेल.


Big News