अधिकारियों ने ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति के कॉल रिकॉर्ड को छिपाने का प्रयास किया
व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने उस फोन कॉल के रिकॉर्ड को छिपाने का प्रयास किया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से अपने राजनीतिक विरोधी जो बाइडेन की जांच करने की बात कही. यह खुलासा एक मुखबिर की शिकायत को सार्वजनिक करने के बाद हुआ है.
मुखबिर की शिकायत से जुड़ा हुआ दस्तावेज नेशनल इंटेलिजेंस के एक्टिंग निदेशक जोसेफ मैग्वायर की पूर्व-निर्धारित गवाही से ठीक पहले सार्वजनिक हुआ है.
ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने का विचार कर रहे हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के डेमोक्रेटिक सदस्य आशा कर रहे हैं कि जोसेफ मैग्वायर यह बताएंगे कि आखिर उन्होंने किस आधार पर इंटेलिजेंस कम्यनिटी के मुखबिर की शिकायत को कांग्रेस के सामने हफ्तों तक पेश नहीं किया. मैग्वायर अपनी गवाही के बाद बंद कमरे में सीनेट इंटेलीजेंस पैनल से बात करेंगे.
वहीं अमेरिकी सीनेटरों को शिकायत का संशोधित प्रारूप दे दिया गया है, जिसे सार्वजनिक किया जा सकता है. यह शिकायत जुलाई में ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच हुई उस फोन कॉल से संबंधित है, जिसमें ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति से अपने राजनीतिक विरोधी जो बाइडेन के खिलाफ जांच करने की बात कह रहे हैं.
व्हाइट हाउस ने 25 सितंबर की सुबह उस फोन काल की अपरिष्कृत ट्रांसक्रिप्ट जारी की. वहीं हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने यूक्रेन खुलासे के संबंध में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने की बात कही थी.