विंबलडन: विश्व नंबर एक एश्ले बार्टी बाहर, रिस्के क्वार्टर फाइनल में


Ashleigh Barty become French Open champion

  Twitter

विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी अमेरिका की एलिसन रिस्के से हारकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल से बाहर हो गई हैं.

विश्व में 55वें नंबर की रिस्के ने चौथे दौर के मैच में फ्रेंच ओपन चैंपियन बार्टी को 3-6, 6-2, 6-3 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

रिस्के विंबलडन के बाद पूर्व भारतीय डेविस कप खिलाड़ी आनंद अमृतराज के बेटे स्टीफन अमृतराज के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएगी. उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सात बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स और कार्ला सुआरेज नवारो के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ना होगा.

अमेरिका की इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैंने आक्रामक खेल दिखाया. मैंने एश्ले से मैच छीना. घास वाले कोर्ट पर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती हूं. उम्मीद है कि अब मैं दूसरे तरह के कोर्ट पर भी अच्छा प्रदर्शन करूंगी.’’

एक अन्य मुकाबले में विश्व में आठवें नंबर की इलिना स्वितोलिना को हालांकि अंतिम आठ में जगह बनाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने क्रोएशिया की 24वीं वरीय पेट्रा मार्टिच को 6-4, 6-2 से पराजित किया.

चीन की शुआई च्यांग भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं. उन्होंने यूक्रेन की दयाना यात्रेमस्का को तीन सेट तक चले मैच में 6-4, 1-6, 6-2 से हराया.


Big News