विश्व कप: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रन से हराया


world cup bangladesh beat afghanistan 62 runs

  Twitter

शाकिब-अल-हसन के ऑल राउंड प्रदर्शन के आधार पर बांग्लादेश ने अफगानिस्तान की टीम को 62 रन से हरा दिया है. अफगानिस्तान को हराने के साथ ही बांग्लादेशी टीम ने अपने सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा हुआ है.

अफगानिस्तान की पूरी टीम पचास ओवर भी नहीं खेल सकी वह 47 ओवर में 200 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

शाकिब ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने दो और होसैन ने एक विकेट लिया.

अफगानिस्तान की टीम के कुछ बल्लेबाजों को छोड़कर सभी बल्लेबाज शाकिब की गेंदों को समझने में उलझे रहे और विकेट देते रहे.

अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन शिन्वारी(49) और नैब (47) ने बनाए.

263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज गुल्बदीन नैब और रहमत शाह ने सधी हुई शरुआत की. लेकिंन इसके बावजूद टीम का मिडिल आर्डर ऐसे गिरा कि अंत तक संभल ही नहीं सका.

अफगानिस्तान का पहला विकेट 49 रन पर रहमत शाह के रूप में गिरा. रहमत शाह को शाकिब-अल-हसन ने आउट किया.

तीसरे नंबर हाश्मतुल्लाह शहीदी बल्लेबाजी करने आए लेकिन वह भी कप्तान नैब का ज्यादा साथ नहीं दे सके और 31 गेंदे खेलकर 11 रन बनाकर मोसद्देक होसैन की गेंद पर आउट हुए.

104 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान की टीम ने लगातार दो विकेट खोए. यह दोनों विकेट कप्तान नैब (47) और मोहम्मद नबी (0) के थे. दोनों ही विकेट शाकिब ने लिए.

शिन्वारी ने निचले क्रम के बल्लेबाजो के साथ मिलकर टीम को जिताने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन अफगानिस्तान के किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया.

इकरम अली खान (11), जद्रण(23), रशीद खान(2) दवलत जद्रण(0) और मुजीब उर रहमान (0) रन बनाए

इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 263 रन का लक्ष्य दिया. बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान की गेंदबाजी के सामने पचास ओवर में 262 रन बना पाई.

बांग्लादेश की ओर से शाकिब और मुशफिकुर रहीम ने अर्धशतक लगाए.

मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 87 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली. मोसेद्देक होसैन भी निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर 35 रन बनाने के बाद कप्तान नैब का शिकार बने.

अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने दस ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं दवलत जद्रण और नबी को एक-एक विकेट मिला.

अफगानिस्तान के कप्तान नैब ने भी दो विकेट लिए.

इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

बांग्लादेश की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए लिटन दास और तमीम इकबाल अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब हुए.

बांग्लादेशी टीम का पहला विकेट 23 रन पर गिरा. लिटन दास 16 रन बनाकर मुजीब-उर-रहमान का शिकार बने.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और फॉर्म चल रहे शाकिब-उल-हसन ने तमीम के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया लेकिन 36 रन बनाकर तमीम नबी की गेंद पर बोल्ड आउट हुए.

मुशफिकुर रहीम और शाकिब ने मिलकर बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 140 रन के पार पहुंचाया. इस बीच शाकिब ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

शाकिब 69 गेंदों में 51 रन की पारी खेलकर मुजीब की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

सौम्य सरकार भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और मुजीब की गेंद पर आउट हुए. रहीम ने महमुदुल्लाह के साथ मिलकर अर्धशतक पूरा किया.

महमुदुल्लाह 27 रन बनाकर नैब की गेंद पर आउट हुए.


Big News