विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत की राह पर लौटना चाहेगा इंग्लैंड


england sets target of 398 against afghanistan

  Twitter

पिछले मैच में श्रीलंका से हारने के बाद इंग्लैंड की टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 जून को विश्व कप के मैच में उतरेगी तो दर्शकों को रोमांचक मुकाबले की सौगात मिलने की गारंटी रहेगी.

इससे पहले इंग्लैंड लीग मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान से हार चुका है लेकिन मेजबान टीम शीर्ष चार में बनी हुई है और सेमीफाइनल में प्रवेश की प्रबल दावेदार है.

पहली बार विश्व कप जीतने की कोशिश में जुटी इंग्लैंड टीम हालांकि अब कोई कोताही नहीं बरत सकती. उसे आगामी मैचों में आस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड से खेलना है .

पिछले विश्व कप से पहले दौर में बाहर होने के बाद से इंग्लैंड विश्व रैंकिंग में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर नंबर वन तक पहुंचा. उसने इन चार सालों में दो बार वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बनाया. महज साल भर पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन बनाए थे.

श्रीलंका के खिलाफ हालांकि बल्लेबाजों की मददगार पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए.

पिछले दो मैचों में फिटनेस समस्या के कारण बाहर हुए जैसन रॉय की कमी इंग्लैंड को बुरी तरह खल रही है.

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच और डेविड वार्नर शानदार फार्म में है.अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. मिशेल स्टार्क ने विश्व कप में जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड) और मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) के बराबर 15 विकेट लिए हैं .


Big News