विश्व कप: बांग्लादेश को हराने के बावजूद सेमीफाइनल से चूका पाकिस्तान


world cup : bangladesh need 316 runs to win

  Twitter

गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के छह विकेट की मदद से पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 94 रन से हरा दिया लेकिन सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रही.

शाहीन ने 9 . 1 ओवर में 35 रन देकर छह विकेट लिए जो विश्व कप में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके आलावा शादाब खान को दो और मोहम्मद आमिर के साथ वहाब रियाज को एक विकेट मिला.

पाकिस्तान के 315 रन के जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी  बांग्लादेश की टीम 44 . 1 ओवर में 221 रन पर आउट हो गई .

बांग्लादेश की ओर से तमिम इकबाल 8, सौम्य सरकार 22, शाकिब अल हसन 64, मुशफिकुर रहीम 16, लिटन दास 32, महमूदुल्लाह 29, मोसद्दक हुसैन 16, मोहम्मद सैफुद्दीन 0, मेहदी हसन 7, मशरेफी मुर्तजा 15, मुस्ताफिजुर रहमान 1 रन बनाए .

विश्व कप में अब तक सर्वाधिक 606 रन बना चुके शाकिब अल हसन (64) को छोड़कर बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका.

सरफराज अहमद की टीम को हालांकि कोई चमत्कार भी अंतिम चार में नहीं पहुंचा सकता था क्योंकि उसे पूरी बांग्लादेशी टीम को सात रन पर आउट करना था ताकि न्यूजीलैंड को पछाड़ सके. भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं.

इससे पहले  पाकिस्तान की पूरी टीम पचास ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन बना पाई. पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुआ.

निचले क्रम में आकर सिर्फ इमाद वसीम ही टीम के लिए संघर्ष करते नजर आए उनका साथ किसी भी बल्लेबाज ने साथ नहीं दिया. इमाद 26 गेंदों में 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर आउट हुए.

पाकिस्तान की ओर से कप्तान सरफराज खान (3) और शाहीन अफरीदी(0) रन बनाकर नाबाद रहे.

बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने 10 ओवर में 75 रन देकर पांच विकेट झटके. वहीं इसके अलावा सैफुद्दीन को तीन और मेहदी हसन को एक विकेट मिला.

लॉर्ड्स में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम का पहला विकेट केवल 23 रन के स्कोर पर गिरा. फखर जमां सैफुद्दीन की गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए.

उसके बाद बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने अपने साथी इमाम उल हक का अच्छा साथ देते हुए पाकिस्तानी टीम के स्कोर को 180 रन तक पहुंचाया. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए.

शानदार फॉर्म में चल रहे बाबर आजम सिर्फ चार रन से अपने शतक से चूके. बाबर आजम ने 98 गेंदों में 96 रन बनाए. बाबर आजम को सैफुद्दीन ने चलता किया.

इमाम-उल-हक ने  मोहम्मद हफीज के साथ मिलकर अपना शतक पूरा किया. इमाम ने विश्व कप का मेडन शतक जड़ा. वे 100 गेंदों में 100 रन बनाने के बाद मुस्ताफिज़ुर की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए.

हैरिस सोहेल(6) और मोहम्मद हफीज(27), वहाब रियाज(2) और शादाब खान(1) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.


Big News