विश्व कप में भारत के अब तक के सबसे महंगे गेंदबाज बने चहल
Twitter
टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी से कई मैचों में जीत दिला चुके लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल के नाम भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे खराब गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड जुड़ गया है.
चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 88 रन लुटा डाले वो भी बिना कोई विकेट लिए. इस तरह चहल वर्ल्ड कप के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम था. उन्होंने 2003 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 87 रन दिए थे.
विश्व कप में भारत के गेंदबाजों के पांच सबसे बुरे प्रदर्शन –
यजुवेंद्र चहल 10-0-88-0 (2019)
जवागल श्रीनाथ : 10-0-87-0 (2003)
केडी घावरी: 11-1-83-0 (1975)
आर अश्विन: 10-0-75-1 (2015)
मोहित शर्मा: 10-0-75-2 (2015)
चहल ने इस विश्व कप में अभी तक छह मैचों में 10 विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ 10 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट रहा.