इंग्लैंड बना विश्व क्रिकेट चैंपियन


world cup: england need 242 runs to win

  Twitter

विश्व कप फाइनल के सबसे रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है.

पहले फाइनल मुकाबला 241 – 241 के स्कोर पर खत्म हुआ. दोनों ही टीमों ने 6 गेंदों पर 15-15 रन बना डाले, लेकिन मुकाबले में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2019 का विजेता घोषित किया गया. इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया.

242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. इंग्लैंड की टीम ने अपने शुरुआती चार विकेट 86 रन के स्कोर पर गंवा दिए.

इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 28 रन के स्कोर पर गिरा जब जेसन रॉय, मैट हेनरी की गेंद पर 20 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट भी बेयरस्टो का साथ नहीं निभा सके और सात रन बनाकर कॉलिन डी ग्रैंडहोम का शिकार बने.

बेयरस्टो भी 55 गेंदों में 36 रन बनाकर फर्गुसन का शिकार बने.

बेन स्टोक्स ने बटलर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 190 से आगे बढ़ाया. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

बटलर ने 60 गेंदों में 59 रन की पारी खेली. उन्हें फर्गुसन ने आउट किया.

इससे पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम पचास ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 241 रन ही बना सकी.

न्यूजीलैंड की टीम के मध्यक्रम ने एक बार फिर निराश किया. मध्यक्रम में खेलते हुए टॉम लाथम ने 47 रन की पारी खेली. उनके अलावा मध्यक्रम के सभी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते चले गए.

मेट हेनरी ने 4, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 16 और जेम्स निशम ने 19 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन हेनरी निकोल्स (55) और टॉम लाथम ने (47) बनाए.

न्यूजीलैंड की ओर से सेंटनर (5) और ट्रेंट बौल्ट (0) रन बनाकर नाबाद रहे.

इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और प्लंकेट ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने एक-एक विकेट लिया. लेकिन जोफ्रा आर्चर ने किफायती गेंदबाजी की.

लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पिछले कई मुकाबलों की तरह फाइनल मुकाबले में भी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई.

न्यूजीलैंड की टीम का पहला विकेट मात्र 29 के स्कोर पर गिर गया. मार्टिन गप्टिल 19 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने.

उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विलियमसन हेनरी निकोस्ल्स का साथ देते हुए टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. इस बीच हेनरी निकोल्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

कप्तान विलियमसन विकेट के पीछे बटलर को अपना कैच थमा बैठे उन्हें लियाम प्लंकेट ने आउट किया. विलियमसन 53 गेंदों में 30 रन की पारी खेली.

कप्तान विलियमसन के आउट होने के कुछ देर बाद ही हेनरी निकोल्स भी आउट हो गए उन्हें प्लंकेट ने आउट किया. निकोल्स ने 77 गेंदों में 55 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर 15 रन बनाकर अंपायर के गलत फैसले का शिकार होकर पवेलियन लौटे. उनका विकेट मार्क वुड ने लिया.


Big News