विश्व कप: न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में


World Cup: England set a target of 306 runs to New Zealand

  Twitter

न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इंग्लैंड के आठ विकेट पर 305 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड ने 1992 के बाद पहली बार विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है जबकि ऑस्ट्रेलिया और भारत अंतिम चार में जगह बना चुके हैं .

न्यूजीलैंड हार के बावजूद बाहर नही हुआ है. अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मैच में फॉर्म में चल रही बांग्लादेशी टीम को 300 से अधिक रन के अंतर से हराना होगा.

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज छठे ओवर में पवेलियन लौट गए जब स्कोर बोर्ड पर 14 रन ही टंगे थे. मार्टिन गुप्टिल आठ रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर विकेट के पीछे जोस बटलर को कैच दे बैठे. वहीं हेनरी निकोल्स खाता खोले बिना क्रिस वोक्स का शिकार हुए .

अब सारी उम्मीदें कप्तान केन विलियमसन और रोस टेलर पर टिकी थी जो क्रमश: 27 और 28 रन बनाकर रन आउट हो गए . टाम लाथम ने 65 गेंद में पांच चौकों की मदद से 57 रन बनाए.

इंग्लैंड के लिये मार्क वुड ने नौ ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि जोफ्रा आर्चर ने सात ओवर में 17 रन देकर एक विकेट चटकाया.

इससे पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने आखिरी 20 ओवरों मे सिर्फ 111 रन दिए और सात विकेट चटकाये. जिम्मी नीशाम ने 10 ओवर में 41, ट्रेंट बोल्ट ने 56 और मैट हेनरी ने 54 रन देकर दो-दो विकेट लिये .

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. बेयरस्टो के शानदार शतक और जेसन रॉय के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 306 रन का लक्ष्य दिया है.

इंग्लैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए.  एक बेहतरीन शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड की टीम मिडिल ओवर में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई.

इंग्लैंड की ओर से  लियाम प्लंकेट (15) और जोफ्रा आर्चर(एक) रन बनाकर नाबाद रहे.

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और जेम्स निशम ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. वहीं, सेंटनर और साउदी को एक एक विकेट मिला.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला इंग्लैंड के लिए सही साबित हुआ.

इंग्लैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाजों जेसन रॉय और बेयरस्टो ने एक बार फिर पहले विकेट के लिए सौ रन से उपर की पार्टनरशिप करते हुए पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े.

इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए.

इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा. उन्हें जेम्स निशम ने आउट किया. रॉय ने 61 गेंदों में 60 रन की पारी खेली.

बेयरस्टो का साथ देने आए बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रूट भी ज्यादा समय क्रीज पर टिक नहीं पाए और 24 रन बनाकर आउट हुए. रूट को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया.

बेयरस्टो ने 99 गेंदों में 106 रन की पारी खेलकर आउट हुए उन्हें मैट हेनरी ने आउट किया. बेयरस्टो के आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ.

बटलर(11), एओन मॉर्गन(42), बेन स्टोक्स(11), क्रिस वोक्स(4) और आदिल रशीद ने (16) रन बनाए.

कप्तान मॉर्गन ने मिडिल ऑर्डर को संभालने के लिए संघर्ष किया लेकिन उनका साथ दूसरे बल्लेबाजों ने नहीं दिया.


Big News