विश्व कप: पहली बार सेमी फाइनल में भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड


world cup : first semifinal between India vs Newzealand

  Twitter

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का 2019 का सेमी फाइनल मैच 9 जुलाई को मेनचेस्टर में खेला जाएगा. इससे पहले इन दोनों टीम के लीग मैच का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें विश्व कप के इतिहास में पहली बार सेमी फाइनल में आमने सामने होंगी. भारतीय टीम अभी तक छह बार विश्व कप के सेमी फाइनल में पहुंच चुकी है जिसमें भारतीय टीम को 3 सेमी फाइनल मैच में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है.

वहीं न्यूजीलैंड की टीम कुल सात बार विश्व कप के सेमी फाइनल में पहुंच चुकी है जिसमें उसने सिर्फ एक सेमी फाइनल मैच में जीत का स्वाद चखा है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप में अभी तक आठ मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने तीन और न्यूजीलैंड ने चार मुकाबले में जीत हासिल की है.

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम लीग चरण में 15 अंक के साथ शीर्ष पर रही है जबकि ऑस्ट्रेलिया 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड (12) ने तीसरा जबकि न्यूजीलैंड (11) ने चौथा स्थान हासिल करके सेमी फाइनल में जगह बनाई.

भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम अभी भी टीम इंडिया का सरदर्द बना हुआ है. भारतीय टीम पूरी तरह शुरुआती तीन बल्लेबाजों के उपर निर्भर नजर आ रही है.

धोनी रन तो बना रहे हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी धीमा है. ऋषभ पंत ऐसे में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. वह अभी तक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके हैं लेकिन वह तेजी से रन बना सकते हैं. ऐसे में वह न्यूजीलैंड के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच जर्गेनसेन ने कहा, “हमें जल्दी विकेट लेने होंगे. रोहित शानदार फॉर्म में है और राहुल भी. अगर हमने इन दोनों को जल्दी आउट कर लिया तो मध्य क्रम पर दबाव डाल पाएंगे, जो उनके लिए बहुत बड़ा झटका होगा. हम चाहते हैं कि एमएस धोनी जल्दी क्रीज पर आएं और हम उन्हें बेनकाब कर सकें.

बेहतरीन फार्म में चल रहे रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर के नाम पर वर्षों से दर्ज दो प्रमुख रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित ने अब तक आठ मैचों में 92.42 की औसत से 647 रन बनाए हैं और किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें केवल 27 रन की जरूरत है.

वहीं सचिन के नाम विश्व कप में छह शतक लगाने का रिकॉर्ड है जिसकी बराबरी रोहित शर्मा पहले ही कर चुके हैं. अगर वो सेमी फाइनल में शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो फिर सचिन से आगे निकल जाएंगे. रोहित शर्मा ने छह में से पांच शतक मौजूदा विश्व कप में ही लगाए हैं.

दूसरी ओर न्यूजीलैंड के पास भी कई धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं जो किसी भी गेंदबाजी की लाइन लेंथ बिगाड़ सकते हैं. खुद न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने नौ मुकाबलों में 481 रन बनाए हैं. इनके अलावा मार्टिन गुप्टिल, टॉम ब्लंडेल और टॉम लेथेम जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं.

चोट की वजह से आखिरी लीग मैच से बाहर रहे लॉकी फर्ग्यूसन के भारत के खिलाफ खेलने की काफी हद तक उम्मीद है. लॉकी फर्ग्यूसन विश्व कप में 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इनके अलावा न्यूजीलैंड के नम्बर वन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अभी अभी तक अपने नाम 15 विकेट कर चुके हैं.


Big News