विश्व कप: इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हराया


world cup : england beat india by 31 runs

  Twitter

इंग्लैंड ने रोहित शर्मा के शतक पर पानी फेरते हुए विश्व कप मैच में भारत को 31 रन से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा.

इंग्लैंड के 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम रोहित (102) के शतक के बावजूद पांच विकेट पर 306 रन ही बना सकी और उसे टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा.

रोहित ने कप्तान विराट कोहली (66) के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. हार्दिक पंड्या ने 45 जबकि धोनी ने नाबाद 42 रन बनाए.

क्रिस वोक्स ने पहले तीन ओवर मेडन डाले और इस दौरान लोकेश राहुल को अपनी ही गेंद पर लपका. राहुल खाता भी नहीं खोल पाए.

भारतीय टीम पावर प्ले में एक विकेट पर 28 रन ही बना सकी जो टूर्नामेंट में किसी टीम का पहले 10 ओवर में न्यूनतम स्कोर है.

इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट ने 55 रन देकर तीन जबकि क्रिस वोक्स ने 58 रन देकर दो विकेट चटकाए.

भारत की यह हार निराशाजनक रही क्योंकि पूरी पारी के दौरान टीम इंडिया ने जीत दर्ज करने के लिए पर्याप्त जज्बा नहीं दिखाया.

इस जीत से इंग्लैंड के आठ मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. भारत सात मैचों में 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है.

इससे पहले बेन स्टोक्स की तेज तर्रार 53 गेंदों में 79 की खेली गई पारी और जॉनी बेयरस्टो के शतक के साथ जेसन रॉय के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने 338 रन का लक्ष्य रखा.

इंग्लैंड की टीम ने पचास ओवर में 337 रन बनाए. एक शानदार शुरुआत मिलने के बाद इंग्लैंड के मिडिल ओवर की कमर मोहम्मद शमी ने तोड़ी.

शमी ने अपने दूसरे स्पेल में भी विकेट लिए लेकिन वो थोड़े महंगे भी साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 69 देकर 5 विकेट लिए.

हालांकि यजुवेंद्र चहल विश्व कप के इतिहास में भारत की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 88 रन दिए.

जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.

इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट (1) और जोफ्रा आर्चर (0) नाबाद रहे.

सेमी फाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा बनाए रखने के इरादे से उतरी इंग्लैंड की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इंग्लैंड की टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जोरदार शुरुआत दी.

चोट के कारण तीन मैचों के बाद वापसी करने वाले जेसन रॉय ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की.

भारतीय टीम को पहली सफलता कुलदीप यादव ने जेसन रॉय का विकेट लेकर दिलाई. जेसन रॉय ने 57 गेंदों में 66 रन की पारी खेली. उनका कैच बाउंड्री लाइन पर रविंद्र जडेजा ने शानदार फील्डिंग करते हुए लिया.

जो रूट के साथ मिलकर जॉनी बेयरस्टो ने स्कोर को 200 से आगे बढ़ाया. इन सब के बीच जॉनी बेयरस्टो ने 90 गेंदों अपना शतक पूरा किया.

जॉनी बेयरस्टो 109 गेंदों 111 रन की पारी खेलकर मोहम्मद शमी का शिकार बने.

उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान इयोन मॉर्गन सिर्फ एक रन बना सके. उन्हें शमी ने चलता किया.

इंग्लैंड के बिखरते मिडिल ऑर्डर को जो रूट के साथ मिलकर बेन स्टोक्स ने संभाला. जो रूट को 44 के स्कोर पर शमी ने आउट किया.


Big News