वर्ल्ड चैम्पियन बनने से एक कदम दूर इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की टीमें
Twitter
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा.
2019 का विश्व कप का फाइनल इस बार अपने आप में बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस बार विश्व क्रिकेट को एक नया क्रिकेट का विश्व विजेता मिलने वाला है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की दोनों टीमों ने अभी तक एक बार भी विश्व कप नहीं जीता है.
पहली बार इंग्लैंड की किसी वनडे टीम ने अपने आक्रामक खेल से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है. पिछले विश्व कप में पहले चरण से बाहर होने के अपमान को उसने प्रेरणा की तरह लिया और शिखर पर जा पहुंची.
जॉनी बेयरस्टो, जैसन रॉय, जो रूट, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे सितारों से सजी इंग्लैंड टीम लॉडर्स पर प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी.
सबसे पहले 1979 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल खेला. इसके बाद 1987 में ईडन गार्डन पर फाइनल में एलेन बार्डर की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें हराया.
आखिरी बार 1992 में इमरान खान की पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड को हराया.
इस बार रॉय (426 रन) और बेयरस्टो (496 रन) शानदार फॉर्म में है और हर गेंदबाज की धज्जियां उड़ाई है. ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी उनके बल्लों पर किस तरह अंकुश लगाते हैं,यह देखना रोचक होगा.
जो रूट (549) ने मध्यक्रम को स्थिरता दी है जबकि स्टोक्स टीम को संतुलन देते हैं. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर (19 विकेट), क्रिस वोक्स (13 विकेट) और लियाम प्लंकेट (आठ विकेट) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं .
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के पास केन विलियमसन के रूप में ‘कूल ’ कप्तान है जो समय समय पर उनके लिए संकटमोचक भी साबित हुआ है. सेमी फाइनल में भारत को हराने के बाद उनके हौसले बुलंद होंगे.
न्यूजीलैंड की टीम में छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछली बार विश्व कप फाइनल खेल चुके हैं. विलियमसन 548 रन बना चुके हैं जबकि टेलर ने 335 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में मिशेल सेंटनेर, जिम्मी नीशाम, कोलिन डे ग्रांडहोमे भरोसेमंद साबित हुए है.
टीमें:
इंग्लैंड : इओन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जानी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कुरेन, लियाम डासन, लियाम प्लंकेट,आदिल राशिद, जो रूट, जैसन राय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रोस टेलर, टाम लाथम, टॉम ब्लंडेल, कोलिन डे ग्रांडहोम, जिम्मी नीशम, ट्रेंट बोल्ट, फग्युर्सन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनेर, हेनरी निकोल्स, टिम साउदी, ईश सोढी .